19.1 C
New Delhi
Saturday, February 22, 2025

Hockey: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग में आयरलैंड को 3-1 से हराया, महिला टीम जर्मनी से 0-4 से हारी

भुवनेश्वर: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को एफआईएच प्रो लीग में एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आयरलैंड को 3-1 से हरा दिया। वहीं, भारतीय महिला हॉकी टीम का शुक्रवार को एफआईएच प्रो लीग में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और उसे जर्मनी से 0-4 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को आठवें मिनट में आयरलैंड ने चौंका दिया जब जेरेमी डंकन ने मैदानी प्रयास से गोल किया। लेकिन भारतीयों ने जोरदार वापसी की और 22वें मिनट में मंदीप सिंह के जरिए मैदानी गोल किया। इसके बाद जरमनप्रीत सिंह (45वें मिनट) और सुखजीत सिंह (58वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर से एक-एक गोल करके भारत को जीत दिलाई।

भारत अब शनिवार को ‘रिटर्न लेग’ मैच में आयरलैंड से भिड़ेगा। भारत फिलहाल पांच मैचों में नौ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। पहले क्वार्टर में आयरलैंड का दबदबा रहा जिसमें उन्होंने सर्कल में कई बार सेंध लगाई और आठवें मिनट में डंकन के गोल से बढ़त बना ली जिन्होंने गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को पछाड़ते हुए गोल दागा। भारत ने दूसरे क्वार्टर में दमदार हमले किए जिसमें सुखजीत ने गोल का अच्छा प्रयास किया लेकिन यह सफल नहीं हुआ। आयरलैंड का रक्षण मजबूत था। लेकिन मंदीप ने 22वें मिनट में दनदनाता गोल कर टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम बढ़त हासिल करने के लिए प्रयत्न करती रही और यह मौका आखिरकार 45वें मिनट में मिला जब उन्हें पेनल्टी कॉर्नर मिला।

हरमनप्रीत की ड्रैग फ्लिक को आयरलैंड के गोलकीपर ने रोक दिया लेकिन जरमनप्रीत ने तेजी से रिबाउंड पर गोल कर मेजबान टीम को 2-1 से आगे कर दिया। अंतिम 15 मिनट में गोल करने के कई मौके आये। अंतिम क्वार्टर खत्म होने में कुछ ही मिनट बचे थे कि भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और दबाव में आई आयरलैंड के ल्यूक विथ्रो को पीला कार्ड दिखाया गया। हूटर बजने में एक से ऊपर का ही मिनट बचा था और सुखजीत ने भारत के लिए तीसरा गोल दाग दिया।

महिला टीम को मिली हार

जर्मनों ने शुरू से अंत तक मैच पर नियंत्रण बनाए रखा। उसके लिए एमिली वोर्टमैन (तीसरे मिनट) और सोफिया श्वाबे (18वें, 47वें मिनट) ने तीन मैदानी गोल दागे। फिर जोहाने हैचेनबर्ग ने 59वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। जर्मनों ने मैच में 10 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए जबकि भारत को केवल दो पेनल्टी कॉर्नर मिले। भारत का अगला मुकाबला शनिवार को फिर से जर्मनी से होगा। भारत चार मैच में छह अंक लेकर नौ टीम की तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि जर्मनी छह मैच में सात अंक लेकर उससे एक पायदान ऊपर है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles