- 35वीं राष्ट्रीय जूनियर व सब जूनियर कैनो स्प्रिंट, 18वीं राष्ट्रीय पैरा कैनो चैंपियनशिप व 13वीं -राष्ट्रीय ड्रैगन बोट, दूसरे दिन पैरा में प्राची और पूजा ने जीते स्वर्ण पदक
भोपाल। मेजबान मध्यप्रदेश ने राजधानी में आयोजित 35वीं राष्ट्रीय जूनियर व सब जूनियर कैनो स्प्रिंट, 18वीं राष्ट्रीय पैरा कैनो चैंपियनशिप व 13वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चैंपियनशिप पर अधिकार जमाया। जूनियर पुरुष वर्ग में मप्र 71 अंक के साथ ओवरआल चैंपियन बना। महिला वर्ग में मप्र ने 75 अंकों के साथ ओवरआल चैंपियन बना। इसी तरह सब जूनियर बालक वर्ग में मप्र ने 58 अंकों के साथ ओवरआल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग में केरल ने बाजी मारी। मप्र दूसरे स्थान पर रहा।
मप्र कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन व भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन के तत्वावधान में राजधानी के छोटे तालाब पर पांचवें व अंतिम दिन ड्रैगन बोट के 200 मीटर की तीन रेस आयोजित हुई। दोनों में मप्र ने स्वर्ण पदक जीते। ड्रैगन बोट डी-10 जूनियर पुरुष वर्ग में मप्र ने स्वर्ण पदक, पंजाब ने रजत व हरियाणा ने कांस्य पदक जीता। वहीं ड्रैगन बोट डी-10 जूनियर महिला वर्ग में मप्र ने स्वर्ण, पंजाब ने रजत व तेलंगाना ने रजत पदक जीते। मिक्स्ड में भी मप्र ने स्वर्ण पदक जीता। इस तरह ड्रैगन बोट में भी मप्र ओवरआल चैंपियन बना।
पैरा कैनो में मप्र की प्राची और पूजा ने जीते स्वर्ण पदक
18वीं राष्ट्रीय पैरा कैनो चैंपियनशिप के दूसरे दिन 200 मी में भी मप्र के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। महिलाओं के केएल-2 में प्राची यादव ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं केएल-1 में मप्र की पूजा ओझा ने प्रदेश को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। इसी तरह महिलाओं के केएल-3 में मप्र की अनुराधा श्रीवास ने कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग में वीए-1 में मनीष यादव ने भी मप्र को कांस्य पदक दिलाया। इसी तरह वीएल-2 में निपेंद्र चौरे ने कांस्य पदक जीता। वीएल-3 में राजवीर सिंह ने रजत पदक जीता। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के पूर्व अध्यक्ष बलवीर सिंह कुशवाहा, पूर्व खेल संचालक डा. शैलेंद्र श्रीवास्तव, ब्रिगेडियर रजनीष गौर मप्र छग एनसीसी के डीजी, कैप्टन बागराम विश्नोई, कर्नल नितिन मेहता इंचार्ज आफ आर्मी पैरालिंपिक नोड, पार्षद जीत सिंह राजपूत ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर मप्र कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्यक्ष पीएस बुंदेला, उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट कमांडर डॉक्टर विनोद पारासर, सचिव मयंक सिंह ठाकुर, विनोद मिश्रा, दिलीप ओशी, मंजीत सिंह शेखावत, दत्ता पाटिल, प्रशांत सिंह, राजू कनाडे, योगेंद्र टेमरे, आरके दीक्षित व मनेाज सक्सेना मौजूद थे। आभार ओलिंपियन कोच व मप्र कयाकिंग एवं कैनोइंग के सचिव मयंक ठाकुर ने माना।