भोपाल: पब्लिक वाणी मीडिया ग्रुप एवं भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्वर्गीय हुकुम सिंह ठाकुर अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज फेथ,अंकुर एवं अरेरा क्रिकेट अकादमी ने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया.
पहले मैच मे डीपीएस मैदान पर नेशनल क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया और 252 /10 रन बनाये.,फेथ क्रिकेट क्लब की तरफ से सर्वाधिक रन त्रिपुरेष सिंह ने 90 और वेदांश व्यास ने 36 रनों का योगदान दिया.नेशनल क्रिकेट कोचिंग सेंटर की तरफ से रिचित चौहान को 3 सफलताएं प्रखर शर्मा ,साहिल सिंह और अभिजीत सक्सेना को 2-2 सफलताएं प्राप्त हुई.जवाबी पारी खेलने उतरी नेशनल क्रिकेट कोचिंग सेंटर की टीम 40.5 ओवर में 10 विकेट पर 215 रन ही बना सकी जिसमें राज मेहता ने 38 रन सिद्धार्थ उपाध्याय और मित त्रिपाठी ने 36-36 रनों का योगदान दिया फेथ क्रिकेट क्लब की ओर से त्रिपुरेष सिंह, राज नायक, पृथ्वीराज सिंह तोमर और प्रंकेश राय को 2-2 सफलताएं प्राप्त हुई और इस प्रकार यह मैच फेथ क्रिकेट क्लब में 37 रनों से जीत लिया.
आज का दूसरा मैच क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान पर अंकुर और मयंकक्रिकेट अकादमी “बी”के बीच खेला गया.पहले बैटिंग करते हुए मयंक ने 166 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाएं.मयंक की ओर से हर्षित ने 24 असद ख़ान ने 52 रन बनाए.अंकुर की ओर से बॉलिंग करते हुए राहुल बाथम ने चार विकेट और सार्थक व वैभव ने एक-एक विकेट लिए.अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से राहुल बाथम ने 100 और कुशांक शर्मा ने 22 रन बनाए.मयंक की ओर से बोलिंग करते हुए हर्ष ने तीन विकेट और मोनू और अथर्व ने एक-एक विकेट लिया.इसी के साथ अंकुर क्रिकेट अकादमी यह मैच 5 विकेट से जीत गई.
आज का तीसरा मैच रेलवे यूथ अकादमी मे खेला गया.रेलवे यूथ ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने के फ़ैसला किया.पहले अरेरा अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए 245/10 रन बनाए.अरेरा की तरफ से 48 रन अश्विन दास ने और नीरज ने 39 रन बनाए.रलवे यूथ की ओर से दिव्यांश ने 4,अनुराग यादव ,उत्तम अहीरवार ,आदित्य अहिरवार और गुरुप्रसाद ने क्रमश: 1-1 विकेट लिये.रेलवे यूथ क्लब की टीम 167 /10 पर आउट हो गई.रेलवे की और सेआदित्य अहिरवार ने 44 और अनुराग ने 21 रन बनाये.अरेरा क्लब की और से नीरज ने 5 विकेट और तनिष्क ने 2 विकेट लिए.इस प्रकार अरेरा अकादमी 78 रन से विजयी हुई मैच मैं दोहरे प्रदर्शन के लिए नीरज ग्रोवर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीडीसीए उपाध्यक्ष डॉ सुशील सिंह ठाकुर व क्रिकेट कोच अभिषेक सिंह ने प्रदान किया ।