भोपाल: पब्लिक वाणी मीडिया ग्रुप एवं भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्वर्गीय हुकुम सिंह ठाकुर क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मैच नर्मदापुरम संभाग ने ऐलबीएस अकादमी को 5 विकेट से हराकर ओपन वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग टीम के कप्तान राहुल चंद्रोल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया। एलबीएस अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट होकर 196 रन बनाएं। कप्तान वैभव शर्मा ने 61,मयंक ने 71 रन व प्रियव्रत ने 11 रन बनाये।नर्मदापुरम संभाग की ओर से रित्विक दीवान ,करण एवं अथर्व ने क्रमश: 2-2 विकेट लिये जबकि विधान व अखिल ने क्रमश :1-1 विकेट लिये ।
जवाबी पारी खेलते हुए नर्मदापुरम संभाग की टीम ने मुक़ाबला 5 विकेट से जीत लिया। उसकी ओर से आदर्श दुबे ने 45,अखिल यादव ने 72, अयान एस ने 36 रन एवं अथर्व महाजन ने 32 रन बनाये। विजेता टीम ने लक्ष्य को 20.2 ओवरों मैं 200/5 रन बनाकर मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एल बी एस अकादमी की ओर से विवेक शर्मा, आर्याव्रत पटेल ,मंदीप , गट्टानी व वैभव ने क्रमश: 1- 1 विकेट लिए । मैच में शानदार बल्लेबाज़ी के लिये अखिल यादव को भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुशील सिंह ठाकुर ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया ।
आज का मैच :
-प्रथम सेमी फाइनल (ओपन ग्रुप)फेथ क्रिकेट क्लब विरुद्ध एन सीसीसी प्रातः 9 बजे।