10.1 C
New Delhi
Thursday, December 19, 2024

मैं कतई नहीं मानता कि बेस्ट टीम वर्ल्ड कप जीतती है…भारत के ट्रॉफी से चूकने पर मोहम्मद कैफ ने क्यों कहा ऐसा

नई दिल्ली
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के हाथों से वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी फिसलने पर फैंस काफी मायूस हैं। भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की मगर चूक गई। ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 241 रन का लक्ष्य को आसानी से चेज कर लिया। पैट कमिंस एंड ब्रिगेड ने 6 विकेट से विजयी परचम फहराया। ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। बता दें कि भारत को 20 साल पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराया था। वर्ल्ड कप 2003 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद कैफ का कहना है कि उनका रोहित ब्रिगेड के प्रदर्शन देखकर सीना चौड़ा है। पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि वह नहीं मानते कि हमेशा बेस्ट टीम ही वर्ल्ड कप जीतती है।

कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ''ऑस्ट्रेलिया को शुभकामनाएं। लेकिन मैं यह कतई मानने को तैयार नहीं हूं कि बेस्ट टीम वर्ल्ड कप कप जीतती है। मैं यह नहीं मान सकता हैं। इंडियन टीम इस वक्त बेस्ट टीम है ऑन पेपर। कितने भी मैच खेले हों ऑस्ट्रेलिया से, उम्मीद थी कि भारतीय टीम यह मैच जीतेगाी लेकिन आज हर गई। यह बुरा दिन था। ऐसा होता है मैच में कि एक दिन खराब चला जाता है। भारत ने टॉस हार गया। उसे पहले बैटिंग करनी पड़ी। पिच स्लो थी। अच्छी प्लानिंग थी कमिंस की। स्लोअर बाउंसर माकर बल्लेबाज को फंसाया। उसके बाज चेज किया। पर यह नहीं मानूंगा कि मजबूत टीम वर्ल्ड कप जीती है।''

कैफ ने आगे कहा, ''ऑस्ट्रेलिया को बिलकुल शुभकामनाएं हैं। मुझ एहसास भी है। हम 2003 में ऑस्ट्रेलिया से ही हारे थे। हम बहुत अच्छा खेले थे मगर हार गए। रिकी पोंटिंग ने उस मैच में शतक बनाया था। दिल टूटे थे वहां भी। मैं समझ सकता हूं कि रोहित शर्मा क्या फील कर रहे होंगे। उनको पता है कि एक मजबूत टीम उनके अंडर में थी। फ्यूचर में क्या होगा, हमें नहीं मालूम। पर अगर मुझसे पूछा तो गर्व से मेरा सीना चौड़ा है। मैं सलाम करता हूं रोहित और टीम को। टीम इंडिया ने विश्व कप में जो प्रदर्शन किया, वो बहुत बढ़िया था।''

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles