नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। बड़े खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में व्यस्त होने के बाद भी कीवियों ने मोहम्मद रिजवान की टीम के बगैर किसी दिक्कत के रौंद दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उस पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा दिया।
पाकिस्तान की टीम पर तीनों मैच पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा। मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम पर माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो ने पाकिस्तान पर यह जुर्माना लगाया, क्योंकि निर्धारित समय सीमा के भीतर पाकिस्तान ने एक ओवर कम फेंका था।
क्या है नियम
स्लो ओवर से संबंधित आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और पॉल रीफेल के साथ-साथ तीसरे अंपायर माइकल गॉफ और चौथे अंपायर वेन नाइट्स की मौजूदगी में गलती स्वीकार ली। ऐसे में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 बार हराया
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान पर जुर्माना लगाए जाने का यह लगातार तीसरा मामला है। पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 के अंतर से हारने के बाद पाकिस्तान को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को फरवरी में ट्राई सीरीज से अबतक 56 दिन में 8 बार हराया। पाकिस्तान 2025 में 9 में से 7 वनडे हार गया है।