27.1 C
New Delhi
Monday, May 12, 2025

ICC ODI Ranking: चहल और रोहित बेस्ट रैंकिंग पर

दुबई। आईसीसी ने अपनी ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शीर्ष 10 में जगह बनाई जबकि शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में लचर प्रदर्शन के कारण बल्लेबाजों की सूची में चार पायदान खिसक गए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज में कुल 453 रन बनाकर वनडे में 10.000 रन पूरे किए. जिससे उन्होंने शीर्ष रैंकिंग बल्लेबाज के तौर पर अपना स्थान भी मजबूत किया.

विराट ने 15 अंक जुटाए जिससे उनके 899 अंक हो गए हैं और वह दूसरी रैंकिंग पर काबिज साथी रोहित शर्मा से 28 अंक आगे पहुंच गए हैं जिन्होंने सीरीज में कुल 389 रन से 29 रैंकिंग अंक हासिल किए. रोहित के 871 रेटिंग अंक हैं. जो अब तक के उनके सर्वश्रेष्ठ अंक हैं. धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना सके जिससे वह चार पायदान खिसककर नौंवे स्थान पर पहुंच गए. वहीं अबाती रायडू के अब 553 अंक हो गए हैं और वे अब 48वें स्थान पर आ गए हैं. वे साल 2016 में 41वीं पायदान पर थे.

चहल-जडेजा छाए गेंदबाजी में
गेंदबाजों की तालिका में चहल, अकिला धनंजय और रविंद्र जडेजा ने बड़ा प्रभाव डाला जबकि नंबर एक रैंकिंग पर काबिज जसप्रीत बुमराह ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 841 रेटिंग अंक हासिल किए जो शॉन पोलाक के 2008 में 894 अंक के बाद वनडे गेंदबाजी में सबसे ज्यादा हैं. बुमराह तीसरी रैंकिंग पर काबिज कुलदीप यादव से 118 अंक की बढ़त बनाए हैं. यादव के भी करियर के सर्वश्रेष्ठ 723 रेटिंग अंक हैं.
चहल ने अपने करियर में पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाई. वह तीन पायदान की उछाल से आठवें स्थान पर पहुंच गए. श्रीलंका के धनंजय ने नौ विकेट की बदौलत आठ पायदान की छलांग से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग हासिल की. जडेजा ने सात विकेट चटकाकर 16 पायदान की उछाल लगाई जिससे वह 25वें स्थान पर पहुंच गए.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles