बर्मिघम। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 337 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया 306 रन ही बना सीक। इसके चलते टीम इंडिया ने ये मैच 31 रनों से गंवा दिया है। इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक 111 रन जॉनी बेयरस्टो ने बनाए। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। बेयरस्टो के शानदार शतक और रॉय और स्टोक्स की आतिशी पारी के दम पर इंग्लैंड ने 338 रनों का मुश्किल लक्ष्य भारत को दिया था। शमी ने इस मैच में 5 विकेट झटके थे।
इसके जवाब में जब टीम इंडिया उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कोहली और रोहित शर्मा के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई और दोनों ने एक बार फिर मैच में वापसी कराई लेकिन कोहली अर्धशतक जड़कर आउट हो गए। इसके बाद रोहित ने शतक जड़ा और पंत के साथ अच्छी पारी खेली। 102 रन बनाकर वो आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक और पंत ने एक उम्मीद जताई लेकिन पंत आउट हो गए। वहीं, टीम इंडिया इसके बाद 306 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने इस मैच को 31 रनों से जीत लिया। इस विश्वकप में ये भारत का पहली हार है।