10.1 C
New Delhi
Sunday, January 12, 2025

ICC: यशस्वी जायसवाल को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नहीं किया गया नॉमिनेट

नई दिल्ली: आईसीसी ने मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के लिए नॉमिनेट किए गए 4 खिलाड़ियों को नाम का ऐलान कर दिया। आईसीसी ने इस बार इस टाइटल के लिए चार खिलाड़ियों का चयन किया जिसमें जसप्रीत बुमराह, जो रूट, हैरी ब्रुक और कामिंडु मेंडिस शामिल हैं, लेकिन इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल का नाम नहीं है जिनका प्रदर्शन इस साल यानी 2024 में टेस्ट प्रारूप में कमाल का रहा है।

आईसीसी ने बुमराह को इसलिए चुना क्योंकि उन्होंने साल 2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लिए तो वहीं जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन अगर हम हैरी ब्रुक और कामिंडु मेंडिस के आंकड़े को देखें तो वो यशस्वी जायसवाल से पीछे ही नजर आते हैं। यशस्वी जायसवाल इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे साथ ही दो दोहरा शतक भी उन्होंने लगाया। उनका औसत भी इस साल शानदार रहा, लेकिन इस सबके बावजूद उन्हें इग्नोर कर दिया गया।

यशस्वी जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन

यशस्वी के इस साल टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 15 मैचों की 29 पारियों में 1478 रन बनाए जबकि उनका औसत इस दौरान 54.74 का रहा। यशस्वी का स्ट्राइक रेट भी 69.35 का रहा और इस दौरान उन्होंने 3 शतक लगाए जिसमें दो दोहरा शतक भी शामिल था। यशस्वी ने इस साल 9 अर्धशतक भी लगाए और बेस्ट स्कोर उनका नाबाद 214 रन रहा।

हैरी ब्रुक के इस साल के प्रदर्शन पर निगाह डालें तो उन्होंने इस साल 12 टेस्ट मैचों में 55.00 की औसत के साथ 1100 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। ब्रुक का टेस्ट में इस साल बेस्ट स्कोर 317 रन रहा। वहीं कामिंदु मेंडिस ने इस साल 9 टेस्ट मैचों में 74.92 की औसत के साथ 1049 रन बनाए जिसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। उनका बेस्ट इनिंग इस साल टेस्ट में नाबाद 182 रन रहा। यहां यशस्वी कहीं से भी प्रदर्शन के मामले में इन दोनों से पीछे नहीं रहे।

2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी

जो रूट – 1556 (55.5 औसत).
यशस्वी जायसवाल – 1478 (54.8)
बेन डकेट 1149 (37.06)
हैरी ब्रुक – 1100 (55)
कामिंदु मेंडिस – 1049 (73.9)

2024 में टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन

मैच – 15
पारी – 29
रन – 1478
औसत – 54.74
स्ट्राइक रेट – 69.35
शतक – 3
अर्धशतक – 9

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles