बास्केटबाल खिताब।
आईईएस स्कूल में खेले गए फाइनल में सेंट जोसेफ को 41-19 से हराया
भोपाल | स्पोर्ट्स आलिंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में भोपाल में खेले जा रहे तीसरे नेशनल खेलकूद की फुटबाल प्रतियोगिता में मणिपुर ने आंध्र को 2-1 से हराया। प्रतियोगिता टीटी नगर स्टेडियम में खेली जा रही है। हैंडबॉल में मप्र छा गया। उसने सभी आयु वर्ग में खिताबी जीत दर्ज की। अंडर-14 में मप्र ने तलंगाना को, अंडर-17 में भी तेलंगाना को हराया।
सेंट थेरेसा ने सेंट जोसेफ कोएड को फाइनल मुकाबले में 41-19 से हराकर आईईएस मेगा सीबीएसई क्लस्टर गर्ल्स बास्केटबाल खिताब जीत लिया। आईईएस पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में भोपाल के अलावा ग्वालियर और इंदौर के स्कूलों की टीमों ने भागीदारी की। सेमीफाइनल में सेंट जोसेफ ने ज्ञान गंगा को 34-31 से हराया। सानिया बेस्ट स्कोरर, अंजलि बेस्ट डिफेंडर चुनीं गई। समापन व पुरस्कार वितरण बाल अधिकार सरंक्षण आयोग मप्र के अध्यक्ष डा. राघवेंद्र सिंह और आईईएस स्कूल के चेयरमैन बीएस यादव ने किया। इस अवसर पर स्कूल की डीन मनीषा कवाथेकर भी मौजद थीं। विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र भेंट किए गए।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विजेता टीम ट्राफी के साथ।