नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट मैच के दौरान पीठ की परेशानी हो गई थी और उन्होंने इस मैच में सिर्फ 10 ओवर गेंदबाजी की थी। बुमराह के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया परेशानी में आ गई थी साथ ही बुमराह का इस तरह से इंजर्ड होना भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं है। बुमराह को जब पीठ में ऐंठन की शिकायत हुई थी तब उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया था और वो दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। बुमराह की इंजरी कितनी सीरियस है इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं हुआ है, लेकिन अगर उनके साथ कुछ बड़ी समस्या हुई है तो वो क्रिकेट से 6 महीने दूर रह सकते हैं और इसकी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025, आईपीएल 2025 और इंग्लैंड दौरे जैसे बड़े टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग विभाग के पूर्व प्रमुख रामजी श्रीनिवासन ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि बुमराह भारतीय टीम के लिए बड़ा खजाना हैं और उन्हें बेहद सावधानी के साथ केयर करने की जरूरत है। उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं को सलाह दी कि अगर उनकी फिटनेस को लेकर थोड़ा भी संदेह है तो भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से आराम दिया जाना चाहिए। श्रीनिवासन ने कहा कि बुमराह एक खजाना हैं और उन्हें सावधानी से संभाला जाना चाहिए। चैंपियंस ट्रॉफी दुनिया का अंत नहीं है और अगर थोड़ा भी संदेह है तो उन्हें टीम में नहीं होना चाहिए। लगातार पांच टेस्ट मैच उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कभी नहीं खेले थे।
श्रीनिवासन ने कहा कि अगर यह सिर्फ पीठ की ऐंठन है तो बुमराह को फिट हो जाना चाहिए, लेकिन अगर उनकी चोट ग्रेड 1 से ग्रेड 3 के बीच है तो फिर बुमराह एक से लेकर छह महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं इस बात से सहमत हूं कि अगर उनकी पीछ में सिर्फ ऐंठन है तो उन्हें फिट हो जाना चाहिए। वहीं अगर उनकी चोट स्ट्रेस से संबंधित है तो ये बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलने का नतीजा है, लेकिन अगर उनकी स्ट्रेस फ्रैक्चर ग्रेड एक से लेकर ग्रेड 3 के बीच का है तो इसे ठीक होने में एक महीने से छह महीने का वक्त लग सकता है।