28.1 C
New Delhi
Wednesday, February 26, 2025

IML 2025: इंटनेशनल मास्टर्स लीग की अंकतालिका, इंडिया मास्टर्स की पुरी टीम

नई दिल्ली: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 21 गेंद में 34 रन की पारी खेली जिससे इंडिया मास्टर्स ने मंगलवार को यहां अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) में इंग्लैंड मास्टर्स को नौ विकेट से हराया। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में इंडिया मास्टर्स ने 132 रन का लक्ष्य 11.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंकतालिका के टॉप पर पहुंच गई है।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में छह टीमें ले रही हिस्सा

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत के अलावा वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भी शामिल हैं। भारत ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। उन्होंने पहले मैच में श्रीलंका को मात दी वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को हराया।

अंकतालिका के टॉप पर इंडिया 

इंडिया मास्टर्स चार अंक और +2.461 के शानदार नेटरनरेट के साथ पहले स्थान पर है। वेस्टइंडीज मास्टर्स ने एक मैच खेला है जिसमें जीत के साथ उसके दो अंक हैं। श्रीलंका मास्टर्स ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स ने एक-एक मैच जीते हैं लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाए। इसी कारण उनका खाता नहीं खुला है।

इंटनेशनल मास्टर्स लीग की अंकतालिका
टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा पॉइंट्स नेट रनरेट
इंडिया मास्टर्स 2 2 0 0 0 4 2.461
वेस्टइंडीज मास्टर्स 1 1 0 0 0 2 0.579
साउथ अफ्रीका मास्टर्स 0 0 0 0 0 0 0
श्रीलंका मास्टर्स 1 0 1 0 0 0 -0.2
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स 1 0 1 0 0 0 -0.579
इंग्लैंड मास्टर्स 1 0 1 0 0 0 -4.8

इंडिया मास्टर्स की पुरी टीम अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान, स्टुअर्ट बिन्नी, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, शाहबाज नदीम, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, सुरेश रैना, नमन ओझा, राहुल शर्मा, पवन नेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles