30.6 C
New Delhi
Thursday, March 6, 2025

आईएमएल 2025: सचिन तेंदुलकर के स्ट्रेट ड्राइव ने मुझे 15 साल पीछे पहुंचा दिया – शेन वॉटसन

बड़ौदा: वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खचाखच भरी भीड़ को एक बार फिर सचिन तेंदुलकर के शानदार प्रदर्शन का आनंद लेने का मौका मिला। दिग्गज बल्लेबाज ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में भारत मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच मैच के दौरान समय को पीछे कर दिया।

भले ही कप्तान शेन वॉटसन (110*) और बेन डंक (132*) की नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 95 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन तेंदुलकर की शानदार बल्लेबाजी, जिसमें उनके कुछ सिग्नेचर शॉट्स शामिल थे, ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

तेंदुलकर ने महज 33 गेंदों पर 64 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें सात चौके और चार बेहतरीन छक्के शामिल थे। उनकी पारी का सबसे आकर्षक पल था तेज गेंदबाज बेन हिलफेनहास के खिलाफ मारा गया जबरदस्त स्ट्रेट सिक्स, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण पर आक्रामक अंदाज में हमला किया। इस शॉट ने न केवल दर्शकों को रोमांचित किया बल्कि विरोधी टीम के कप्तान शेन वॉटसन को भी पुरानी यादों में पहुंचा दिया, जिन्होंने इसे ‘रात का सर्वश्रेष्ठ शॉट’ करार दिया।

“हमने भले ही मैच जीत लिया, लेकिन मुझे लगता है कि सचिन ने रात का सबसे बेहतरीन शॉट खेला। वह स्ट्रेट ड्राइव देखकर मैं तुरंत 15 साल पीछे चला गया। जिस तरह से उन्होंने वह शॉट खेला, मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ियों ने अंदर ही अंदर तालियां बजाईं। दो शॉट खास थे—एक वह स्ट्रेट ड्राइव सिक्स और दूसरा कवर ड्राइव सिक्स। सचिन उस शॉट के बाद कितने खुश थे, यह देखना मजेदार था—उन्होंने तुरंत सिर झुका लिया, जैसे कह रहे हों, ‘मैं यह शॉट लंबे समय से खेलना चाहता था।’ मैदान में रहना ही अपने आप में एक शानदार अनुभव था, “वॉटसन ने मैच के बाद कहा।

वॉटसन ने इस टूर्नामेंट की प्रतिस्पर्धात्मकता पर भी जोर देते हुए कहा, “फिर से मैदान पर खेलना बहुत मजेदार है, खासकर सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज के खिलाफ। आज रात उनका खेलना ग़जब का था। एक बार फिर बल्लेबाजी करने, अपने पुराने ऑस्ट्रेलियाई साथियों के साथ खेलने और इस लीग का हिस्सा बनने का अनुभव शानदार रहा। क्रिकेट का स्तर बेहतरीन रहा है, और अगर इससे लोग मनोरंजन नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर उन्हें और क्या पसंद आएगा?”

आईएमएल के इस पहले सीज़न ने क्रिकेट प्रेमियों को दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार फिर एक्शन में देखने का शानदार अवसर दिया है। फाइनल मुकाबला 16 मार्च को रायपुर में खेला जाएगा।

(दीपक शर्मा – खेल समीक्षक)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles