Indore , भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच आज इंदौर में खेला गया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 172 रन बनाए।भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुलबदीन नायब ने 9 साल बाद अर्धशतक जड़ा। वह 53 रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप ने तीन विकेट चटकाए। अक्षर पटेल और बिश्नोई को दो-दो विकेट मिले।इसके जवाब में भारत ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। यशस्वी और शिवम दुबे ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को ये जीत दिलाई।