14.1 C
New Delhi
Friday, December 27, 2024

IND vs AUS: पहले दिन के खेल के बाद बोले 19 साल के कोंस्टास, दी पूरी जानकारी, बताई किसकी थी गलती

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन मैदान पर ऐसी घटना घटी जिसकी चर्चा काफी जोर-शोर से हो रही है। इस मैच की पहली पारी के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज सैम कोनस्टास को विराट कोहली ने टक्कर मार दी। इस घटना पर संज्ञान लेते हुए आईसीसी ने कोहली पर जुर्माना भी लगा दिया और उनकी मैच फीस का 20 फीसदी काटने की बात कही और उन्हें एक डिमेरिक अंक भी दिया गया।

सैम ने बताया- गलती से हुई टक्कर

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सैम कोनस्टास ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस घटना के बारे में बात की और बताया कि आखिर इसमें किसकी गलती थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सैम ने कहा कि विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए थे और तनाव के साथ ऐसा हो सकता है। मुझे लगता है कि हम दोनों ही भावनाओं में बह गए थे। वहीं सैम ने जसप्रीत बुमराह के बारे में बात करते हुए कहा कि बुमराह वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और वो क्रिकेट के लीजेंड हैं। उन्होंने पहले दिन 3 विकेट लिए और आखिरी समय में खेल का मोमेंटम बदल दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 6 विकेट पर 311 रन बनाए और जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 3 विकेट लिए। बुमराह ने हेड को डक पर आउट कर दिया और उन्होंने मिचेल मार्श को 4 रन पर आउट कर दिया। बुमराह ने कंगारू टीम के इन दोनों मध्यक्रम के बल्लेबाज को जल्दी आउट कर भारत को मुस्कुराने का मौका दिया। वहीं इस मैच में पहले दिन सैम ने 60 रन जबकि उस्मान ख्वाजा ने 57 रन तो वहीं मार्नस लाबूसेन ने 72 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने पहले दिन 68 रन बनाए और वो नाबाद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles