13.1 C
New Delhi
Friday, January 10, 2025

IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराया, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट में सोमवार (30 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)में 5वें दिन भारतीय टीम 340 रन के टारगेट के जवाब में 155 रन पर आउट हुई। 8 बल्लेबाजों के साथ भी खेलने पर भी भारत दूसरी पारी में 80 ओवर भी नहीं खेल पाया। 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बनाई। आखिरी मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन तीसरे सत्र में भारतीय टीम 340 रन के टारगेट के जवाब में 155 रन पर आउट हुई। यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। 208 गेंद तक क्रीज पर डटे रहे। ऋषभ पंत 30 रन बनाकर आउट हुए।

दोनों के बीच 88 रन की साझेदारी हुई। ऋषभ पंत खराब शॉट खेलकर आउट हुए। ट्रेविस हेड को विकेट दिया। इसके बाद मैच पलटा। दूसरे सत्र में 1 भी विकेट न गंवाने वाली भारतीय टीम ने तीसरे सत्र में 24 रन के अंदर 7 विकेट गंवाए। पहले सत्र में रोहित शर्मा 9 और केएल राहुल बगैर खाता खोले आउट हुए। विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे सत्र में ऋषभ पंत 30, रविंद्र जडेजा 2, पहली पारी में शतक लगाने वाले नितीश कुमार रेड्डी 1, आकाशदीप 7, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बगैर खाता खोले आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड ने 1-1 विकेट लिए। नाथन लियोन ने 2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 83.4 ओवर में 234 रन पर आउट हुई। 339 रन की बढ़त हासिल की। भारत को 340 का टारगेट मिला। जसप्रीत बुमराह ने नाथन लियोन को बोल्ड किया। उन्होंने 41 रन बनाए। स्कॉट बोलैंड 15 रन बनाकर नाबाद रहे। बुमराह का यह 5वां विकेट था।ऑस्ट्रेलिया के नंबर 8, 10 और 11 के बल्लेबाजों ने करीब 35 ओवर खेले। पैट कमिंस ने 90 गेंदों पर 41 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 70 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोनस्टास 8 और उस्मान ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ ने 13 रन बनाए। ट्रेविस हेड 1, मिचेल मार्श बगैर खाता खोले और एलेक्स कैरी 2 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने 4, मोहम्मद सिराज ने 3 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से भारत को हराया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 155 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम को आज ही लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया तीन सत्र भी नहीं खेल सकी और 11 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मेलबर्न में टीम इंडिया की टेस्ट में यह 13 साल बाद हार है। इससे पहले भारतीय टीम को 2011 में हार मिली थी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में चार टेस्ट के बाद 2-1 की बढ़त बना ली है। अब पांचवां और आखिरी टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

रोहित की कप्तानी में पिछले दो महीने में छह टेस्ट में टीम इंडिया की यह पांचवीं टेस्ट हार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार के बाद भारत को एडिलेड में और फिर अब मेलबर्न में हार मिली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ ने शतक जमाया था। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। 21 साल के नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन शतक लगाया।

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 234 रन पर समेट दिया। बढ़त मिलाकर ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 339 रन की हुई थी और भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम इंडिया न तो यह मैच जीत सकी और न ही ड्रॉ करा सकी, जबकि उनके पास सिर्फ एक दिन था। इस हार के साथ ही भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। अब उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। साथ ही सिडनी में अगले टेस्ट को जीतना ही होगा। ड्रॉ या हार टीम इंडिया को रेस से बाहर कर देगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles