नई दिल्ली: गाबा टेस्ट में ड्रॉ के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में वापसी को बेताब है। मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया अब बड़े बदलाव के मूड में है। अपने ओपनर्स के लगातार फेल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया अब युवा खिलाड़ी को टीम में जगह देने वाला है। भारत को मेलबर्न में इस नई परीक्षा का सामना करना है।
सैम कोंसटास को मिली जगह
इस नई परीक्षा का नाम है सैम कोंसटास। यह 19 साल का खिलाड़ी अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं। उन्हे पहली बार टीम में शामिल किया गया है। घरेलू क्रिकेट में भी यह खिलाड़ी केवल 11 ही मैच पुराना है। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया इस खिलाड़ी को नेथन मैक्स्विनी की जगह टीम में मौका देने वाला है। सिडनी हेराल्ड के मुताबिक बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम ही ओपनिंग करेंगे।
मैक्स्विनी हुए बाहर
मैक्स्विनी ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में चार रन बनाए थे। इसी के बाद से उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक 25 साल के मैक्स्विनी को भी इस बारे में बता दिया गया है। वहीं सैम को भी उनके सेलेक्शन के बारे में जानकारी दे दी गई है। सैम को भारत के खिलाफ डेब्यू का मौका मिलेगा। उन्हें यह जगह घऱेलू टीम में उनके प्रदर्शन के दम पर मिली है।
सैम ने इस साल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसी अक्टूबर में शेफील्ड शील्ड के एक ही मैच में दो शतक जमाए थे। एनएसडब्ल्यू के लिए खेलते हुए उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 152 और फिर 105 रनों की पारी खेली। वहीं भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में प्राइस मिनिस्टर इलेवन की ओर खेलते हुए शतक जमाया था। वहीं सिडनी में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रनों की पारी खेली। वहीं अपने बिग बैश डेब्यू पर उन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया था।
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन , मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर