नई दिल्ली: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अगला मुकाबला एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू होगा। इस मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज का मानना है कि उनकी जगह टीम इंडिया में केएल राहुल को लेना चाहिए।
तीसरे नंबर पर उतरे चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर जब भी टीम इंडिया के लिए खेले हैं वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। उनका कहना है कि अगर एडिलेड में रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं तो उनकी जगह यानी तीसरे नंबर पर केएल राहुल को उतरना चाहिए। उसे नीचे बल्लेबाजी करना राहुल के लिए ठीक नहीं है।
पुजारा ने बताया कैसा हो बैटिंग ऑर्डर
पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि हम वही बैटिंग ऑर्डर को जारी रख सकते हैं। केएल और यशस्वी ओपनिंग करते हैं, तो रोहित तीसरे नंबर पर आ सकते हैं और शुभमन पांचवें नंबर पर आ सकते हैं। अगर रोहित ओपन करना चाहते हैं, तो केएल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। इससे बाद में कुछ नहीं। अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि यह उनके खेल के लिए बहुत अच्छा है। मुझे उम्मीद है कि हम इसमें कोई बदलाव नहीं करेंगे।”
शुभमन गिल के लिए अच्छा है पांचवां नंबर
पुजारा ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि गिल को पांचवें नंबर पर आना चाहिए, इससे टीम को ज्यादा फायदा होगा। पुजारा ने कहा, “मुझे लगता है कि नंबर गिल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। इससे उन्हें एक समय पर आने का मौका मिलता है। भले ही हम दो विकेट जल्दी खो दें, वह ऐसा खिलाड़ी है जो नई गेंद से निपट सकता है। लेकिन अगर वह 25 या 30 ओवर के बाद आता है, तो वह अपने शॉट खेल सकता है।’
पुजारा ने बात जारी रखते हुए कहा, ‘गिल अपना स्वाभाविक खेल सकता है। और अगर हम पहले तीन विकेट जल्दी खो देते हैं, तो गिल आता है और पुरानी गेंद के लिए ऋषभ पंत को बचाता है। पंत को नई गेंद का सामना नहीं करना पड़ता। मैं नहीं चाहूंगा कि वह तब बल्लेबाजी करने आए जब गेंद सख्त और नई हो।” शुभमन गिल की वापसी का साफ मतलब है कि टीम की प्लेइंग इलवेन और बैटिंग ऑर्डर में बदलाव होगा। ऐसे में पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा को किस नंबर पर उतरना चाहिए, इस बारे में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया।