नई दिल्ली: मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में ऋषभ पंत जिस तरह से आउट हुए उसे लेकर उनकी कड़ी आलोचना की गई। सच तो यह है कि मेलबर्न में दूसरी इनिंग में ट्रेविस हेड के खिलाफ ऋषभ पंत के शॉट ने ही भारतीय टीम की पारी के पतन की शुरुआत की। इस संबंध में 2 जनवरी 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर से पूछा गया कि स्वाभाविक खेल बनाम परिस्थिति के अनुसार खेलना, इस पर उनका क्या विचार है?
ड्रेसिंग रूम में सिर्फ जीत को लेकर ही चर्चा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पर गौतम गंभीर ने कहा, ‘केवल एक ही प्रवृत्ति है और केवल एक ही चर्चा है, वह है टीम पहले, विचारधारा जो मायने रखती है, वह है टीम का खेल, आपको टीम की जरूरतों के हिसाब से खेलना होता है। लोग अपने स्वाभाविक तरीके से खेल सकते हैं, लेकिन टीम के खेल में टीम पहले आती है।’
सिर्फ प्रदर्शन ही ड्रेसिंग रूम में रख सकता है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर ने कहा, ‘टीम के खेल में, व्यक्ति ही योगदान देते हैं। मैं ईमानदारी से बात कहता हूं और ईमानदारी जरूरी है। आप शायद आगे बढ़ना चाहते हैं और महान चीजें हासिल करना चाहते हैं। जब तक ईमानदार लोग ड्रेसिंग रूम में हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। आपको एक ही चीज ड्रेसिंग रूम में रख सकती है और वह है प्रदर्शन।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर ने कहा, ‘हर व्यक्ति जानता है कि किन क्षेत्रों में काम करना है और ऐसा नहीं है कि मैं यहां किसी व्यक्ति का नाम लेने जा रहा हूं। आखिरकार आप एक टीम के रूप में जीतते हैं और एक टीम के रूप में हारते हैं। जब कोई भारत के लिए खेलता है तो उसका इरादा अपना अधिकतम प्रयास करना होता है। दुर्भाग्य से, आप केवल नतीजों के बारे में चिंतित होते हैं। कोच और ड्रेसिंग रूम में व्यक्तियों के बीच बातचीत होती है और उन्हें वहीं रहना चाहिए।’
कहां सुधार करना है, यह सबको पता है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि उन्होंने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से टेस्ट मैच जीतने की रणनीति के अलावा कोई बात नहीं की। उन्होंने कहा, ‘हर खिलाड़ी को पता है कि उसे कहां सुधार करना है। हमने उनसे एक ही बात की है कि टेस्ट मैच कैसे जीतने हैं।’ गंभीर ने यह भी पुष्टि की कि तेज गेंदबाज आकाशदीप कमर में जकड़न के कारण आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे। हालांकि, उन्होंने विकल्प का खुलासा नहीं किया।
रोहित शर्मा भी ऋषभ पंत को लेकर दे चुके हैं बयान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा था, ‘आज के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। हम सभी निराश हैं। ऋषभ पंत को यह समझने की जरूरत है कि उनसे क्या अपेक्षित है। किसी और से ज्यादा उन्हें यह समझने की जरूरत है कि उनसे क्या अपेक्षित है। एक कप्तान के तौर पर, आप जानते हैं, बातचीत करना बहुत मुश्किल है, जब आप जानते हैं कि इसने उन्हें बहुत सफलता भी दिलाई है।’
विराट कोहली भी सवालों के घेरे में
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने कहा था, ‘लेकिन यह उनके बारे में है कि उन्हें यह पता लगाना है कि चीजों को करने का सही तरीका क्या है। पहले भी, हमने बहुत सारी बातचीत की है। इसलिए, बातचीत के मामले में, ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे मैं यह कह सकूं कि मैंने उनसे बात नहीं की है या वह नहीं समझते कि टीम क्या उम्मीद करती है। वह इसे समझते हैं। लेकिन वह जो चीजें करते हैं, उससे उन्हें परिणाम भी मिलते हैं।’ बता दें कि ऋषभ पंत के साथ-साथ, विराट कोहली भी चौथे स्टम्प के बाहर गेंदों का पीछा करने और विकेटकीपर या स्लिप में गेंद को मारने की अपनी प्रवृत्ति के लिए जांच के घेरे में रहे हैं।