नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन रिकॉर्ड गर्मी देखने को मिल सकती है। इसके कारण अतिरिक्त ड्रिंक्स ब्रेक की आवश्यकता पड़ सकती है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को प्रशंसकों के लिए एडवाइजरी जारी करने की तैयारी में है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन मेलबर्न में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम ब्यूरो के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एंगस हाइंस ने कहा कि नया रिकॉर्ड बन सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “देश के बड़े हिस्से के लिए बॉक्सिंग डे बहुत गर्म रहेगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन मेलबर्न सबसे गर्म दिन हो सकता है, जो हमने रिकॉर्ड पर देखा है।” ऑस्ट्रेलियन गार्डियन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स ऑलसॉप के हवाले से कहा कि संगठन यह सुनिश्चित करेगा कि आने वाले दिनों में उचित संदेश का इस्तेमाल किया जाए।
दर्शकों के लिए क्या एडवाइजरी जारी की जाएगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑलसोप ने कहा, ” सबसे बड़ी बात यह सुनिश्चित करना है कि हम सभी को उचित सावधानी बरतने के लिए प्रोत्साहित करें।” ऑलसोप ने कहा कि दर्शकों को ‘सनस्क्रीन लगाने, टोपी लाने और पर्याप्त पानी पीने’ की एडवाइजरी जारी की जाएगी। यदि तापमान उनकी अपेक्षा के अनुरूप रहा तो खिलाड़ियों के संभवतः अतिरिक्त ड्रिक्स ब्रेक की व्यवस्था की जाएगी।”
43 डिग्री सेल्सियस के बाद भी जारी रहा मैच
ऑस्ट्रेलिया ओपन में जब तापमान 36 डिग्री से ऊपर चला जाता है तो खेल रोक दिया जाता है, लेकिन क्रिकेट में यही नियम लागू नहीं किए गए हैं। सिडनी में 2018 में एशेज टेस्ट अतिरिक्त ड्रिंक्स ब्रेक के साथ जारी रहा, जब तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया। चौथे टेस्ट के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड फुलहाउस होने की संभावना है। पूरा टिकट बिक चुका है। ऐसे में मैच में रिकॉर्ड भीड़ देखने को मिल सकती है। एमसीजी में 2015 विश्व कप फाइनल देखने 93,013 दर्शक पहुंचे थे। 2012-13 एशेज के दौरान बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान एक दिन 91,112 दर्शन पहुंचे थे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम से ड्रॉप हुए नाथन मैकस्वीनी
भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट और न्यू ईयर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ओपनर नाथन मैकस्वीनी को ड्रॉप कर दिया है। 19 साल के सैम कोनस्टास को जगह मिली है।