नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में दोनों 1-1 से बराबरी पर हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट दोनों की नजरें सीरीज में बढ़त लेने पर है। मैच के लिए भारतीय टीम ब्रिस्बेन पहुंची और उसका स्वागत बारिश से हुआ। ऐसी बारिश जैसी इस पूरे साल ब्रिस्बेन में सिर्फ एक ही बार हुई।
ब्रिस्बेन में हुई भयंकर बारिश
बुधवार को ब्रिस्बेन में भारी बारिश हुई। वेदरजोन के मुताबिक ब्रिस्बेन में बुधवार 75.8 मीटर बारिश हुई। यह फरवरी के बाद साल का सबसे ज्यादा बारिश वाला दिन रहा। इसे बेमौसम बारिश माना जा रहा है। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या शनिवार से शुरू हो रहे टेस्ट मुकाबले पर भी पानी फिर जाएगा।
मैच पर बारिश का खतरा?
गाबा स्टेडियम भारत के लिए बहुत खास रहा है। इसी मैदान पर उन्होंने 2021 में ऐतिहासिक जीत के साथ-साथ सीरीज जीती थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिस्बेन टेस्ट पर बारिश का असर नहीं होगा। शनिवार को बारिश की केवल 20 प्रतिशत संभावना है वहीं बाकी के चारों दिन में यह केवल 30 प्रतिशत ही होगी। हालांकि मंगलवार और बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद पिच पर जरूर असर होगा। गाबा में ओवरकास्ट कंडिशन में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में वह चाहेंगे कि गाबा में भी उनके गेंदबाज जीत की कहानी लिखे।