नई दिल्ली: भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ रही है। टीम के पास सीरीज ड्रॉ कराने के आखिरी मौका सिडनी में है। भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए फैंस और दिग्गजों ने कप्तान रोहित शर्मा को भी कारण बताया। भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार को प्रेस में दिया बड़ा इशारा।
गंभीर से रोहित को लेकर हुआ सवाल
गौतम गंभीर पांचवें टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। इससे पहले ज्यादातर मौकों रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आते थे। गंभीर से यहां सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा की जगह पर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट खेलेंगे।
गौतम गंभीर के जवाब ने किया हैरान
इस सवाल के जवाब में गौतम गंभीर ने जो कहा उसने सभी को हैरान कर दिया। गंभीर ने कहा, ‘हम प्लेइंग इलेवन का फैसला कल (3 जनवरी) पिच देखकर करेंगे।’ इस जवाब ने सभी को हैरान कर दिया है क्योंकि कप्तान का चयन पिच के अनुसार नहीं होता है। अगर रोहित शर्मा का कप्तान होकर भी खेलना तय नहीं है इसका यही मतलब निकाला जा रहा है कि वह ड्रॉप हो सकते हैं।
रोहित शर्मा का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अब तक पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। इसके अलावा घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्होंने छह पारियों में निराशाजनक 91 रन और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में महज 42 रन बना पाए थे। न्होंने 15 पारियों में सिर्फ 164 रन बनाए हैं, जो 11 से भी कम औसत है। कप्तान के तौर पर औसत 30.58 है लेकिन इससे पहले उन्होंने 46.87 की औसत से रन बनाए थे। इस साल वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।