नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच जारी है। मैच के पहले ही दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है। मैच के दौरान दो बार बत्ती गुल होने के कारण भारतीय खिलाड़ी नाराज नजर आए। साथ ही अंपायर्स भी इससे असहज दिखाई दे रहे थे। दो बार इसी कारण मैच रोका गया।
18वें ओवर में गई थी लाइट
यह घटना 18वें ओवर में हुई। हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे और मैकस्विनी स्ट्राइक पर थे। तभी फ्लड लाइट बंद हो गई। मैदान पर अंधेरा छा गया और फैंस चिल्लाने लगे। कुछ ही देर में लाइट वापस आ गई लेकिन मैच उतनी देर के लिए रुका रहा।
नाराज हुए हर्षित राणा
हर्षित ने इसके बाद दो गेंद डाली। जैसे ही वह पांचवीं गेंद डालने गए और एक बार फिर लाइट बंद हो गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत हंसने लगे। हालांकि हर्षित राणा काफी नाराज हो गए थे। बार-बार उनका रिदम टूट रहा था। इस बीच फैंस ने अपने फोन उठाए और उसकी लाइट जलाई। कुछ ही देर में लाइट फिर से आ गई।
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
इस घटना के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का काफी मजाक उड़ाया। एक यूजर ने लिखा, ‘किसी ने नहीं बताया कि डे-नाइट टेस्ट लाइट के बिना होता है।’वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘एडिलेड में लाइट ऑन और ऑफ का खेल रही है।’