नई दिल्ली: भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच संन्यास लेने के बाद वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। मेलबर्न टेस्ट के दौरान वह लगातार एक्स पर पोस्ट करते रहे। इस दौरान उनकी एक क्रिप्टिक (इशारों में) पोस्ट पर बवाल मच गया। अश्विन ने पहले तो ट्रोलर्स के मजे लिए लेकिन बाद में उन्हें सफाई देनी पड़ी।
सुबह किया था पोस्ट
अश्विन ने सोमवार सुबह नौ बजकर 49 मिनट पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “अच्छे लीडर तब उबरते हैं जब वे किसी भी चीज के लिए संकल्प दिखाते हैं.” इस पोस्ट में न तो किसी का नाम था और न ही यह बताया गया था कि यह किस बारे में है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के चाहने वालों को यह उनके सितारों पर तंज लगा। इसके बाद ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हुआ।
ट्रोलिंग के बाद दी सफाई
अश्विन ने कुछ समय बाद इसी पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘”यह ट्वीट उन लोगों के लिए नहीं है जिनके पास फैन क्लब हैं.” मामला यहां भी नहीं थमा। फैंस ने अश्विन को कोहली और रोहित शर्मा से न जलने तक की सलाह देदी। आखिरकार इस स्पिनर को मामले पर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने बताया कि उनका पोस्ट यशस्वी जायसवाल को लेकर था। अश्विन ने पोस्ट में लिखा, ‘आजकल, जिस संदर्भ में बात कही गई है उसमें न लेकर अन्यथा लिया जाता है।
मैं अपने इस पोस्ट में यशस्वी जायसवाल की बात कर रहा था। शांति रखो दोस्तों।’ जायसवाल दूसरी पारी में सोमवार को 208 गेंद में 84 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही भारत की मैच बचाने की उम्मीद खत्म हो गयी । भारतीय बल्लेबाजों ने मेलबर्न टेस्ट में एक बार फिर आसानी से घुटने टेक दिये। भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वह सीरीज में अब 2-1 से आगे हो गए हैं। जीत के लिये 340 रन के जवाब में भारत ने आखिरी सात विकेट 20.4 ओवर में 34 रन के भीतर गंवा दिये और दूसरी पारी में टीम 155 रन पर आउट हो गई ।