18.1 C
New Delhi
Wednesday, December 18, 2024

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम और उसके प्रशंसकों के लिए राहत की खबर, ट्रेविस हेड ने चोटिल होने की आशंकाओं को खारिज

ब्रिसबेन: भारत के खिलाफ अगले मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम और उसके प्रशंसकों के लिए राहत की खबर है। स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने फिटनेस की चिंताओं को खारिज किया है और कहा है कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। हेड ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन बल्लेबाजी के दौरान ग्रोइन समस्या से जूझ रहे थे।

पांचवें दिन परेशानी में दिखे थे हेड

हेड ने मौजूदा सीरीज में अभी तक 81.80 की औसत से 409 रन बनाए हैं। वह तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन 17 रन की पारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ते हुए परेशानी में दिखे। वह भारत की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग के लिए भी नहीं आए थे जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे। हेड गाबा टेस्ट में भी शतकीय पारी खेलने में सफल रहे थे जिस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

हेड ने सीरीज में अपनी कामयाबी का श्रेय चुनौतीपूर्ण हालात के अनुकुल ढलने को दिया। हेड ने कहा, मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं। थोड़ी सी सूजन है लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जाएगी। विकेट चुनौतीपूर्ण था। मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। स्टीव स्मिथ के साथ साझेदारी अच्छी रही। मैने हालात के अनुरूप जल्दी ढलने पर फोकस रखा। स्मिथ भी फॉर्म में लौट आया था जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा क्योंकि मुझे पता था कि अब वह बड़ी पारी खेलेगा।

ड्रॉ रहा तीसरा टेस्ट

मैच की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश से बाधित तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए आठ रन बना लिए थे। हालांकि, इसके बाद बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया और दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने का फैसला लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 185 रन की बढ़त हासिल थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर 89 रन बनाए थे और उनकी कुल बढ़त 274 रन की हुई थी। यह पूरा मैच बारिश से बाधित रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles