नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। मेलबर्न की टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने केवल तीन बनाए। पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि रोहित के खराब फॉर्म का असर टीम पर हो रहा है। वहीं जसप्रीत बुमराह के शानदार फॉर्म का टीम की जीत में खास रोल रहा।
रोहित के फॉर्म पर उठाया सवाल
कमेंट्री करते हुए मार्क निकोलस ने रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाया। पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘हमने रोहित शर्मा की कप्तानी का मुद्दा उठाया है। इस सीरीज से पहले हमने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली थी। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि हम लगातार तीन मैच हारे हों और रोहित पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म थे। उस सीरीज में उन्होंने बिलकुल रन नहीं बनाए। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने पहला मैच नहीं खेला। बुमराह ने बहुत अच्छी तरह से टीम की कप्तानी की। तो वह लगातार फ्लॉप होने के बाद आया।
टीम पर होता है कप्तान के फॉर्म का असर
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कप्तान का टीम के प्रदर्शन पर सीधा असर होता है। कप्तान जैसा खेल रहा होता है उसका असर टीम पर होता है। वह कई फेलियर के बाद आए औऱ इसका असर टीम पर दिखा। वह कई मौकों पर बहुत एक्टिव नहीं दिखे। उनकी कप्तानी अच्छी नहीं है। वह बल्ले औऱ कप्तानी दोनों में संघर्ष कर रहे हैं।
रोहित शर्मा का फॉर्म
रोहित शर्मा का बल्ला टेस्ट फॉर्मेट में नहीं चल रहा है। पिछली 14 पारियों में भारतीय बल्लेबाज ने एक ही बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है। उनका सर्वाधिक स्कोर भी सिर्फ 52 रनों का है। रोहित पिछली 14 पारियों में से 10 बार दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 14 पारियों में सिर्फ 155 रन बनाए हैं तो वहीं उनका औसत 11.07 का रहा है। दूसरी ओऱ जसप्रीत बुमराह कमाल के फॉर्म में है। इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।