नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन जिस बात ने सबसे ज्यादा सुर्खी बटोरी वो थी कंगारू ओपनर बल्लेबाज सैम कोनस्टास और भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की भिड़ंत। खेल के पहले दिन विराट कोहली जानबूझकर रनर एंड पर आ रहे सैम से टकरा गए और इसकी वजह से उन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया साथ ही एक डिमेरिट अंक भी उन्हें दिया गया।
इन सारी बातों के बीच सैम ने पहली पारी में 60 रन बनाए और एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया और 76 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने में भी सफलता हासिल की। इस मैच के जरिए सैम ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया और उन्होंने पहले ही मैच में प्रभावित करने वाली पारी भी खेली। सैम ने तेज पारी खेलते हुए 65 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 60 रन बनाए।
सैम कोनस्टास ने तोड़ा 76 साल पुराना रिकॉर्ड
सैम कोनस्टास ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में मेलबर्न में 60 रन बनाए और इसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 50 प्लस से ज्यादा की पारी खेलने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए। सैम कोनस्टास ने अपनी पारी के दम पर 76 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और नेल हार्वे को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट प्रारूप में नेल हार्वे ने साल 1948 में 19 साल 121 दिन की उम्र में 50 प्लस की पारी खेली थी, लेकिन सैम ने ऐसा 19 साल 85 दिन की उम्र में किया और उन्हें पीछे छोड़ दिया। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर इयान क्रेग हैं जिन्होंने साल 1953 में 17 साल 239 दिन की उम्र में ये कमाल किया था।
टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए 50+ रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
17 वर्ष 239 दिन – इयान क्रेग (1953)
19 वर्ष 085 दिन – सैम कोंस्टास (2024)
19 वर्ष 121 दिन – नील हार्वे (1948)
आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 311 रन बनाए जिसमें ऑस्ट्रेलिया के टॉप 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। स्टीव स्मिथ अब भी क्रीज पर 68 रन बनाकर मौजूद हैं जबकि इस टेस्ट मैच से डेब्यू करने वाले ओपनर बल्लेबाज सैम कोनस्टास 65 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 60 रन की शानदार पारी खेली। उस्मान ख्वाजा ने भी पहली पारी में 6 चौकों की मदद से 57 रन बनाए और पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर्स के बीच 89 रन की साझेदारी हुई।