नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को एक और दफा शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज में अब तक चार मैच हो चुके हैं और एक ही मैच टीम इंडिया जीत सकी है। वो भी रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मिली थी। यानी रोहित शर्मा के हाथ पूरी तरह से खाली हैं। अब भारतीय टीम उस मुकाम पर खड़ी है, जहां से सीरीज भी हाथ से जाने का खतरा है। इस बीच टीम इंडिया के दो प्लेयर्स खास तौर पर निशाने पर हैं, जिनके घटिया खेल के कारण भारत को ये दिन देखना पड़ा है।
पंत ने फिर खेल वही लापरवाही भरा शॉट
टीम इंडिया के सामने आखिरी दिन जीत के लिए 340 रनों का एक बड़ा टारगेट था। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर हमेशा की तरह से सस्ते में आउट होकर चले गए। विराट कोहली का भी बल्ला नहीं चला। केएल राहुल फ्लॉप रहे। इसके बाद क्रीज पर थे यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत। इन दोनों ने मिलकर 197 बॉल पर 88 रनों की साझेदारी की। उस वक्त तक ये तय हो चुका था कि टीम इंडिया इस मैच को जीतने की ओर नहीं जा रही है। अब मैच ड्रॉ हो सकता है। लेकिन ऋषभ पंत अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर से वही आड़ा तिरछा शॉट खेला, जिसको लेकर उनकी खूब आलोचना होती है।
ड्रॉ की ओर जाता हुआ मैच पंत के आउट होने के बाद पलट गया
जब पूरी दुनिया को पता था कि मैच अब भारत जीत नहीं सकता, इसलिए इसे ड्रॉ कराने में ही भलाई है तो फिर इस तरह खेलने का क्या ही मतलब है। जब तब ऋषभ पंत और जायसवाल के बीच साझेदारी चल रही थी, तब तक टीम इंडिया सुरक्षित नजर आ रही थी, वहीं विरोधी टीम इस फिराक में थी कि किसी भी तरह से एक विकेट मिल जाए तो मैच में जीत के लिए आगे बढ़ा जाए। यही मौका ऋषभ पंत ने दे दिया। उनके आउट होने का असर ये हुआ कि यशस्वी जायसवाल भी आउट होकर वापस चले गए और बाकी कोई भी बल्लेबाज टिक ही नहीं पाया। इस तरह से देखें तो ऋषभ पंत की वजह से करीब करीब ड्रॉ हुआ मैच टीम इंडिया के हाथ से चला गया। ऋषभ पंत ने 104 बॉल पर 30 रनों की पारी खेली।
जायसवाल ने एक बार फिर की बहुत ही घटिया फील्डिंग
इसके बाद अगर दूसरे जिम्मेदार की बात की जाए तो वे यशस्वी जायसवाल ही हैं। वैसे तो उन्होंने 84 रनों की पारी खेली, लेकिन जब पंत आउट होकर चले गए थे, तब सारी जिम्मेदारी जायसवाल की थी, लेकिन उन्होंने दिखाया कि वे अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाए हैं। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम जब दूसरी पारी में 91 रन पर छह विकेट गवां चुकी थी, तब लग रहा था कि जल्द ही पूरी टीम आउट हो जाएगी और टीम इंडिया के पास अच्छा चांस बनेगा, लेकिन उसी वक्त यशस्वी जायसवाल ने दो बड़े आसान से कैच टपका दिए। इससे ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा स्कोर बना दिया। कम से कम 100 रन ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादा बना दिए, जो आखिरी में भारत के लिए भारी पड़े।