21.8 C
New Delhi
Tuesday, March 4, 2025

IND vs AUS: क्या है फॉलोऑन, भारतीय टीम को इसे बचाने के लिए कितने रन बनाने होंगे?

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट में बारिश की आंख-मिचौली जारी है। इस बीच मंगलवार (17 दिसंबर) को चौथे दिन दूसरे सत्र में बारिश के कारण खेल रुकने तक भारतीय टीम ने 51.5 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बना लिए। वह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 445 रन के स्कोर से 265 रन पीछे है। रविंद्र जडेजा 52 और नितीश कुमार रेड्डी क्रीज पर हैं। फिलहाल टेस्ट मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ है। भारतीय टीम के लिए जरूरी है कि वह पहली पारी में कम से कम फॉलोऑन बचाए। फॉलोऑन नहीं बचा पाने पर उसके हाथ से मैच फिसल सकता है। आइए जानते हैं कि फॉलोऑन क्या होता है? भारतीय टीम को इसे बचाने के लिए कितने रन बनाने होंगे? नहीं बचा पाने पर हार कैसे हो सकती है।

क्या है फॉलोऑन

क्रिकेट में फॉलोऑन एक वैकल्पिक नियम है। इसके तहत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को उसकी पहली पारी के बाद ही विपक्षी टीम द्वारा दूसरी पारी खेलने के लिए कहा जाता है। टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन नियम तब लागू हो सकता है, जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के स्कोर से कम से कम 200 रन कम बनाए।

फॉलोऑन का फैसला कौन करता है?

फॉलोऑन लागू करने का फैसला मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का कप्तान करता है। टेस्ट क्रिकेट में मैच का परिणाम हासिल करने के लिए कम से कम 3 पारियों की आवश्यकता होती है। ऐसे में मैच को ड्रॉ से बचने के लिए यह नियम कई बार काम आता है।

गाबा टेस्ट में भारत के लिए फॉलोऑन बचाना क्यों जरूरी

गाबा टेस्ट में भारत के लिए फॉलोऑन बचाना महत्वपूर्ण है। भारत को इसके लिए 246 रन बनाना जरूरी है। ब्रिस्बेन में बारिश हो रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को पहली पारी में जल्द आउट करके फॉलोऑन दे तो मैच का परिणाम आ सकता है। ऐसा होने पर भारतीय टीम दूसरी पारी खेलेगी। पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को खत्म करेगी। फिर बढ़त बनाना शुरू करेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में काफी कम स्कोर का टारगेट मिल सकता है।

भारत के लिए 246 रन बनाना जरूरी

अगर भारत फॉलोऑन बचाने यानी 246 रन बनाने में असफल रहता है तो ऑस्ट्रेलिया के पास कम से कम 200 रन की बढ़त होगी। फॉलोऑन खेलने पर भारत 200 रन से आगे बढ़ने के बाद ही बढ़त बनाना शुरू कर पाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 400 के स्कोर तक भी भारत को आउट करने में सफल रही तो वह 200 रन के लक्ष्य को हासिल कर सकती है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि बारिश बाधा न बने।

कम से कम 300 रन बनाए भारत

अगर भारत 246 रन बना लेता है तो ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बैटिंग करना पड़ेगा। उसे भारत को लक्ष्य देना पड़ेगा। भारतीय टीम का अभी लक्ष्य कम से कम 300 रन बनाने का होगा। इससे ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में ज्यादा बैटिंग करनी पड़ेगी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फॉलोऑन को लेकर मिचेल मार्श बयान दिया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles