37 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

IND vs ENG: इस दमदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की

नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 68 रन से जीत दर्ज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई। टीम इंडिया 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी। 29 जून को साउथ अफ्रीका के साथ उसकी भिड़ंत होगी। इस दमदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने मिलकर एक अच्छा प्रयास दिखाया है।

मैच के बाद रोहित ने कहा, जीत हासिल करना काफी सुखद है। एक टीम के रूप में हमने काफी कठिन मेहनत की है और सभी ने मिलकर एक अच्छा प्रयास दिखाया है। परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण थीं, लेकिन हम अच्छे से तालमेल बैठा ले गए। अब तक हमारी सफलता की यही कहानी रही है। यदि बल्लेबाज और गेंदबाज परिस्थितियों से तालमेल बैठा लें तो चीजें अच्छी ही होती हैं।

रोहित ने आगे कहा, एक समय पर 140-150 भी पार स्कोर लग रहा था। सूर्यकुमार और मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि हमें 20-25 रन अतिरिक्त बनाने हैं और बीच के ओवरों में हमें रन मिले भी। मैं उसे ऐसे ही जाने नहीं देना चाहता था और मेरी सोच थी बल्लेबाज अपनी स्वाभाविक प्रवृत्ति के हिसाब से खेलें। 171 बहुत अच्छा स्कोर था, गेंदबाजों ने शानदार काम किया। अक्षर और कुलदीप अदभुत स्पिनर्स हैं। इन परिस्थितियों में उनके ख़िलाफ़ शॉट खेलना आसान नहीं है।

रोहित शर्मा ने कहा, हम कोहली की क्लास को समझते हैं। जब आप 15 साल की क्रिकेट खेल चुके हों, तो फॉर्म के अधिक मायने नहीं रह जाते हैं। संभवतः वह फाइनल के लिए बचा रहे हैं। एक टीम के रूप में हम शांत रहे हैं। फाइनल एक बड़ा मौका है, लेकिन स्थिर रहने से अच्छे निर्णय लेने में मदद मिलती है। मुझे लगता है कि आज हम स्थिर थे और हमने घबराहट नहीं दिखाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles