नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के दूसरे लेग में सौराष्ट्र के लिए दिल्ली के खिलाफ मैच खेला। इस मैच में जडेजा ने 12 विकेट लेकर सनसनी मचा दी और दिल्ली की टीम को इस मैच में 10 विकेट से हार मिली। अपने इस दमदार प्रदर्शन के बाद जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली।
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है और इसके खत्म होने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होगी। इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही किया जा चुका है जिसमें जडेजा का नाम भी शामिल है, लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि जडेजा का हालिया प्रदर्शन जिस तरह का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान रहा था उसे देखते हुए शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाता।
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया जा रहा है और ये दोनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में जडेजा के विकल्प के रूप में उभरे हैं। वनडे सीरीज में इस बात की संभावना भी है कि जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करके इन दोनों में से किसी एक को मौका दिया जा सके, लेकिन जडेजा ने जिस तरह का प्रदर्शन कर दिया उसके बाद उन्होंने प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए खुद को बड़े दावेदार के रूप में पेश कर दिया।
रविंद्र जडेजा ने रणजी के इस सीजन में दिल्ली के लिए खेलते हुए पहली पारी में 17.4 ओवर में 66 रन देकर 5 विकेट लिए तो वहीं उन्होंने दूसरी पारी में और भी कमाल की गेंदबाजी की और 12.2 ओवर में 38 रन देकर 7 विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। यही नहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 36वीं बार फाइव विकेट हॉल लेने का भी कमाल किया।
दिल्ली के खिलाफ 12 विकेट लेने के बाद जडेजा के रिकॉर्ड्स
दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 550 विकेट पूरे किए।
रणजी में 200 विकेट पूरे किए।
सौराष्ट्र के लिए 200 विकेट पूरे किए।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36वीं बार 5 विकेट हॉल।
रणजी में लगातार 3 बार 5 विकेट हॉल लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।