नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया इस सीरीज का पहला मैच जीत चुका है और सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत की नजर चेन्नई में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने पर होगी और दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया चेन्नई पहुंच गई।
भारत और इंग्लैंड चेन्नई में पहली बार कोई टी20 मैच खेलने जा रहे हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने चेन्नई में अब तक सिर्फ 2 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उसे एक मैच में जीत मिली थी जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। भारत को 2012 में यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ एक रन से हार मिली थी जबकि साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली थी।
दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई पहुंच गई और बीसीसीआई ने इसे लेकर एक वीडियो जारी किया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जो वीडियो जारी की गई है उसमें तिलक वर्मा, नितीश रेड्डी, रिंकू सिंह, गौतम गंभीर, कप्तान सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद शमी सभी नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई की तरफ से जो वीडियो जारी की गई है उसमें सबसे पहले तिलक वर्मा नजर आ रहे हैं जो चेन्नई, चेन्नई, चेन्नई, चेन्नई करते हुए नजर आ रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं जहां क्रिकेट फैंस की भारी भीड़ नजर आ रही है। इस वीडियो में वरुण चक्रवर्ती कह रहे हैं कि ये चेन्नई में उनका पहला टी20 इंटरनेशल मैच है और यहां उनका परिवार भी आ रहा है तो इस मैच को लेकर वो काफी एक्साइडेट हैं।
वहीं इस वीडियो में तिलक वर्मा कर रहे हैं कि चेन्नई आते ही सबसे पहले माही भाई आते हैं और उसके बाद ही सबकुछ आता है। चेन्नई आते ही माही भाई और रजनीकांत याद आते हैं। दो प्लेयर हैं यहांं अपनी टीम से एक वरुण और एक वाशी (वाशिंगटन सुंदर)। तो उनके लिए मैं ये बोलना चाह रहा हूं कि वरुण, सुबह-सुबह घर पे एक क्रिस्टी डोसा चाहिए ब्रेकफास्ट के लिए और शाम को वाशी के घर में डिनर चाहिए।