19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

IND vs IRE 2nd T20 : भारतीय टीम की निगाहें रविवार को डबलिन में सीरीज जीतने पर

भारत बनाम आयरलैंड का दूसरा टी-20 मैच कल 20 अगस्त रविवार को डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा।

नई दिल्ली। पहले टी-20 मुकाबले में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। रविवार को सीरीज के दूसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी की भिड़ंत आयरलैंड के साथ होनी है। भारतीय टीम की निगाहें डबलिन में सीरीज सील करने पर होगी। वहीं, मेजबान टीम जोरदार प्रदर्शन करते हुए वापसी करना चाहेगी।पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया पर मौसम मेहरबान रहा

भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला डबलिन के द विलेज मैदान पर खेला जाएगा। इस ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है और गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। यानी डबलिन में जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। हालांकि, पहले मैच में भारतीय गेंदबाज आयरलैंड के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में जरूर सफल रहे थे।

डबलिन के इस मैदान पर अब तक 17 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 10 मैचों में जीत चेज करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 7 मैचों में मैदान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मारा है। ऐसे में दूसरे टी-20 मुकाबले में भी टॉस काफी अहम रोल प्ले कर सकता है। इस ग्राउंड पर रनों का पीछा करना आसान माना जाता है, जिसकी गवाही रिकॉर्ड खुद दे रहे हैं।

पहले टी -20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्दा रहा। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से कहर बरपाया, तो इसके बाद इंजरी से लौट रहे प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी में भी धार दिखाई दी। बुमराह ने 24 रन देकर दो विकेट झटके, तो कृष्णा की झोली में भी दो विकेट आए। वहीं, रवि बिश्नोई ने अपनी धुन पर आयरलैंड के बल्लेबाजों को जमकर नचाया और 23 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए।

यशस्वी-तिलक का बल्ला नहीं चला

वेस्टइंडीज दौरे के सुपरस्टार रहे यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा का बल्ला पहले मैच में खामोश रहा था। यशस्वी 23 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 24 रन ही बना सके थे, तो तिलक वर्मा गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे थे। रुतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए थे। हालांकि, बारिश के चलते भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा बैटिंग करने का मौका नहीं मिल सका था। ऐसे में कप्तान बुमराह और टीम मैनेजमेंट दूसरे मुकाबले में भी इसी कॉम्बिनेशन पर विश्वास करती नजर आ सकती है।

संभावित भारतीय टीम : यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles