नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) की महिला चयन समिति ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय महिला टीम का ऐलान सोमवार (6 जनवरी) को किया। तीन वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज से कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया है। स्मृति मंधाना कप्तानी करती दिखेंगी। हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में शानदार फॉर्म में चल रहीं स्मृति मंधाना को टीम की कप्तान करती दिखेंगी। दीप्ति शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के लिए राघवी बिष्ट और सायली सतघरे को टीम में शामिल किया गया है, जबकि अरुंधति रेड्डी, शैफाली वर्मा और राधा यादव जैसी खिलाड़ी अभी भी टीम से बाहर हैं।
प्रतीका रावल और तनुजा कंवर टीम में
बिष्ट ने पिछले साल दिसंबर में नवी मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना टी20 डेब्यू किया था, जहां उन्होंने दो मैच खेले और 5 और 31 रन बनाए। इस बीच सतघरे को अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें कोई मैच नहीं खेलने को मिला। वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारत के लिए डेब्यू करने वाली प्रतीका रावल और तनुजा कंवर को टीम में जगह मिली है।
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु , साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।
आयरलैंड की टीम
गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कोल्टर रीली, अलाना डाल्जेल, लौरा डेलानी, जॉर्जिना डेम्पसी, सारा फोर्ब्स, अरलीन केली, जोआना लॉफ्रान, एमी मैगुइर, लिआ पॉल, ओरला प्रेंडरगैस्ट, ऊना रेमंड-होए, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल।
भारत-आयरलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
तारीख | दिन | समय | मैच | वेन्यू |
10 जनवरी 2025 | शुक्रवार | भारतीय समयानुसार सुबह 11.00 | पहला वनडे | निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट |
12 जनवरी 2025 | रविवार | भारतीय समयानुसार सुबह 11.00 | दूसरा वनडे | निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट |
15 जनवरी 2025 | बुधवार | भारतीय समयानुसार सुबह 11.00 | तीसरा वनडे | निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट |