बेंगलुरु: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय टीम का घरेलू जमीन पर यह अंतिम टेस्ट सीरीज है। भारत जहां इस मुकाबले में अपनी बेंच स्ट्रेंग्थ परखने उतरेगा, वहीं सभी की नजरें एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेंगी। रोहित और कोहली भारतीय बल्लेबाजी क्रम के प्रमुख बल्लेबाज हैं और इनसे बड़ी पारी खेलने की उम्मीद रहेगी।
मैच में बारिश का साया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में बारिश का भी साया है। बेंगलुरु में मौसम भी साफ नहीं रहने की भविष्यवाणी है जिससे खेल की शुरुआत देर से हो सकती है। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी बारिश ने खलल डाला था और दूसरे तथा तीसरे दिन का खेल पूरी तरह धुलने के बावजूद भारत वो मैच जीतने में सफल रहा था।
कोहली-रोहित सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं
कोहली और रोहित सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। रोहित ने इस साल 15 टेस्ट पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया, लेकिन बाकी 13 पारियों में 497 रन ही बना सके हैं। वहीं, 9000 टेस्ट रन से 53 रन दूर कोहली ने इस साल छह पारियों में एक अर्धशतक भी नहीं लगाया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 46 और बांग्लादेश के खिलाफ 47 रन की पारियां खेली। उन्हें न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनरों एजाज पटेल और रचिन रविंद्र को संभलकर खेलना होगा जो पहले भी उन्हें परेशान कर चुके हैं।
यशस्वी-गिल पर होगी जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट की अगली पीढ़ी के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बेहतरीन फॉर्म को आगे ले जाना चाहेंगे। गिल ने पिछली 10 पारियों में तीन शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं, जबकि जायसवाल ने पिछली आठ पारियों में एक दोहरा शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं। अब उनके लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ इस लय को कायम रखकर आगे की कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए आधार तैयार करना जरूरी है। गिल ने तेज गेंदबाजों की इनकमिंग गेंदों के खिलाफ परेशानी से पार पा ली है, लेकिन ऐसी गेंदों पर विकेट गंवाने से बचना होगा। न्यूजीलैंड के पास भी मैट हेनरी, विलियम ओ राउरकी और टिम साउदी के रूप में आक्रामक तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में गिल और जायसवाल पर जिम्मेदारी और भी बढ़ जाएगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार यानि 16 अक्तूबर से खेला जाएगा, पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा, सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानि सुबह 9 बजे होगा, टेस्ट मैच को ऑनलाइन जिओ सिनेमा एप (Jio Cinema) पर देखा जा सकता है।