33.6 C
New Delhi
Thursday, May 1, 2025

IND vs NZ: भारत अगर हार गया दूसरा टेस्ट मैच तो भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम काफी खराब स्थिति में नजर आ रही है। इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में कीवी टीम ने 5 विकेट पर 198 रन बना लिए हैं और इस टीम की कुल बढ़त 301 रन की हो गई है। इस मैच की पहली पारी में कीवी टीम ने 259 रन बनाए थे और इसके जवाब में भारतीय टीम 156 रन पर आउट हो गई थी। अब कीवी टीम की बढ़त इतनी हो चुकी है कि यहां से भारत को लिए मैच में वापसी करना मुश्किल प्रतीत हो रहा है।

इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को कीवी टीम से हार मिली थी और दूसरे मैच में टीम इंडिया को जीत मिले इसकी संभावना कम ही नजर आती है। अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच गंवा देती है तो फिर ये टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे पहुंचेगी। हालांकि इस मैच को गंवाने के बाद भी भारत के लिए मौका खत्म नहीं होगा। आइए आपको बताते हैं कि दूसरे मैच में अगर टीम इंडिया को हार मिली तब भी कैसे रोहित शर्मा की टीम फाइनल में पहुंच सकती है। हालांकि टीम इंडिया के लिए आगे की राह मुश्किल होने वाली है।

भारत अगर दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हार जाता है तो उसे अगले 6 टेस्ट मैचों में से 4 मैच जीतने होंगे। पुणे टेस्ट के बाद भारत को कीवी टीम के खिलाफ एक टेस्ट जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। भारत को फाइनल में जाने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीतना होगा साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराना होगा। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो भारत के लिए फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles