नई दिल्ली: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने 46 रन पर सिमट गई जो भारत का अपनी धरती पर टेस्ट में सबसे कम स्कोर रहा। भारतीय टीम का ये हाल कीवी टीम के तेज गेंदबाजों ने किया और भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से कीवी पेस अटैक के सामने बेबस दिखे। ऐसा लग रहा था कि भारतीय बल्लेबाजों में जल्दी-जल्दी आउट होकर मैदान से बाहर जाने की होड़ लगी है।
मैट हेनरी बने भारत के लिए सबसे बड़े विलेन
पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट कीवी तेज गेंदबाजों ने लिए और इनमें से भी सबसे ज्यादा विकेट मैट हेनरी ने हासिल किए। हेनरी ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 13.2 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए जो टेस्ट में भारत के खिलाफ भारत में उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा तो वहीं दूसरे तेज गेंदबाज विलियम ओरुर्के ने 12 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि टिम साउथी ने 6 ओवर में 8 रन देकर एक विकेट हासिल किया। टीम इंडिया के लिए इन तीनों में सबसे खतरनाक मैट हेनरी साबित हुए जिन्होंने सरफराज खान और ऋष पंत के साथ जडेजा, अश्विन और कुलदीप को आउट किया। ओरुर्के ने यशस्वी, कोहली, बुमराह और राहुल को आउट किया जबकि साउथी ने कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया।
मैट हेनरी का भारत में बेस्ट प्रदर्शन
मैट हेनरी ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट लिए और भारतीय धरती पर ये टेस्ट में भारत के खिलाफ उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा साथ ही साथ बतौर कीवी तेज गेंदबाज ये भारत में उनका चौथा सबसे बेस्ट प्रदर्शन भी रहा। भारत में न्यूजीलैंड की तरफ से जिस तेज गेंदबाज ने सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया है वो टिम साउथी हैं जिन्होंने साल 2012 में बेंगलुरु में 64 रन देकर 7 विकेट लिए थे। मैट हेनरी ने 5 विकेट लेकर टेस्ट में अपने 100 विकेट भी पूरे किए और वो कीवी टीम की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने।
भारत में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
7/64 – टिम साउथी बनाम भारत, बेंगलुरु, 2012
6/27 – डायन नैश बनाम भारत, मोहाली, 1999
6/49 – रिचर्ड हैडली बनाम भारत, वानखेड़े, 1988
5/15 – मैट हेनरी बनाम भारत, बेंगलुरु, 2024
न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट
25 – रिचर्ड हैडली
26 – नील वैगनर
26 – मैट हेनरी
27 – ब्रूस टेलर