न्यूयॉर्क: आज टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मैच में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है, जबकि पाकिस्तान को पिछले मैच में अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है
10 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए हैं। फिलहाल सूर्यकुमार यादव पांच रन और ऋषभ पंत 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 20+ रन की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले पंत ने अक्षर के साथ मिलकर 39 रन की साझेदारी निभाई थी। भारत को अगर बड़ा स्कोर बनाना है तो पंत को बड़ी पारी खेलनी होगी। इससे पहले विराट कोहली चार रन, रोहित शर्मा 13 रन और अक्षर पटेल 20 रन बनाकर आउट हुए थे। नसीम ने विराट-अक्षर को पवेलियन भेजा था। वहीं, शाहीन ने रोहित को आउट किया था।
बारिश रुक चुकी है। मैदान से कवर्स हटाए गए हैं। अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया। यह देखना होगा कि ओवर्स में कटौती होती है या नहीं। फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं। रोहित ने बारिश के खलल से पहले शाहीन अफरीदी की गेंद पर लेग साइड में शानदार छक्का लगाया था।
एक ओवर के खेल के बाद फिर बारिश शुरू हो गई है। रोहित ने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में लेग साइड में शानदार छक्का लगाया। एक ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के आठ रन है। बारिश की वजह से टॉस में आधे घंटे की देरी हुई थी। तब साढ़े आठ बजे मैच शुरू करने की तैयारी थी। हालांकि, टॉस के तुरंत बाद फिर बारिश हुई और मैच रात आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ। अब एक ओवर के बाद फिर से बारिश हुई और मैच को रोक दिया गया है। बहुत तेज बारिश हो रही है। पिच को कवर्स से ढका गया है।