19.1 C
New Delhi
Saturday, February 1, 2025

IND vs SA; 3rd T20: डिकॉक की कप्तानी पारी से 9 विकेट से जीता दक्षिण अफ्रीका

बेंगलुरु। गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद क्विंटन डि कॉक की कप्तानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को 9 विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से मिले 135 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 16.5 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह तीन टी20 मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर रही। धर्मशाला में खेला जाने वाला पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। जबकि भारत ने मोहाली में खेले गए दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था।
दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में कप्तान डि कॉक ने 52 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। टेम्बा बामुवा 23 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका ने एकमात्र विकेट रीजा हेंड्रिक्स के रूप में गंवाया। हेंड्रिक्स ने 26 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 134 रन का स्कोर बनाया। भारत की ओर से सिर्फ शिखर धवन ही 36 रनों का योगदान दे सके। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका।
भारतीय टीम को पहला झटका 2.2 ओवर में 22 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा (9) के रूप में लगा। इसके बाद शिखर धवन (36) और कप्तान विराट कोहली (9) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। धवन टीम के 63 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। उन्होंने 25 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाए। धवन के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने अगले 35 रन के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए। इन चार विकेटों में कोहली के अलावा, ऋषभ पंत (19), श्रेयस अय्यर (5) और क्रुणाल पांड्या (4) के विकेट शामिल हैं। इसके बाद रवींद्र जडेजा (19) और हार्दिक पांड्या (14) ने सातवें विकेट के लिए 29 रन जोड़कर भारत को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 3, ब्योर्न फोर्टुइन और ब्यूरान हेंड्रिक्स ने 2-2 जबकि तबरेज शम्सी ने 1 विकेट लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (w/c), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बामुवा, रासी वान डर ड्यूसेन, डेविड मिलर,एंडिले फेलुक्वाय, ड्वेन प्रिटोरियस, बॉर्न फॉर्च्यून, कगीसो रबाडा, ब्यूरान हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles