नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई और इस सीरीज के तीसरे मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। तीसरे मैच में भारत की हार का अंतर और ज्यादा बढ़ गया और उसे 110 रन से मैच गंवाना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज को 0-2 से गंवा दिया। पहला मैच दोनों देशों के बीच टाई रहा था। भारत ने 27 साल के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाया और इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से स्पिनर के सामने सरेंडर नजर आए।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और उनके बाद अक्षर पटेल ने कुछ मौकों पर अच्छा खेला, लेकिन ओवरऑल इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे जिसमें विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर प्रमुख रहे। इस सीरीज में भारतीय टीम हर मैच में ऑलआउट हुए और हरेक मैच में भारत के 9-9 विकेट श्रीलंका के स्पिनर ने लिए।
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम हर बार ऑलआउट हुई यानी भारत के 30 विकेट इस सीरीज में गिरे। इन 30 विकेट में से 27 विकेट श्रीलंका के स्पिनरों ने लिए और इसके बाद टीम इंडिया किसी वनडे सीरीज में स्पिनर के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। इससे पहले किसी अन्य टीम ने वनडे सीरीज में स्पिनर के खिलाफ इतने विकेट नहीं गंवाए थे।
एक वनडे मैच में स्पिन के खिलाफ भारत के सबसे ज्यादा विकेट
10 बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2023
9 बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 1997
9 बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2024 (पहला वनडे)
9 बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2024 (दूसरा वनडे)
9 बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2024 (तीसरा वनडे)