नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुधवार (12 जून) को अमेरिका के खिलाफ भारत को 5 पेनल्टी रन मिले। इस देखकर हर कोई हैरान रह गया। अंपायर ने जब अमेरिका के कार्यवाहक कप्तान आरोन जोंस से बात करने के बाद पेनल्टी रन का इशारा किया तो सबके मन में सवाल उठने लगा कि ऐसा क्यों हुआ? इसका कारण इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का नया स्टॉप-क्लॉक नियम है।
मामला भारत की पारी में 16 वां ओवर शुरू होने से पहले का है। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 76 रन था। जीत के लिए 5 ओवर में 35 रन चाहिए थे। जसदीप सिंह को गेंदबाजी करनी थी। इससे पहले भारत को मुफ्त के 5 रन मिल गए। अमेरिका से ओवर शुरू करने में देरी के कारण ऐसा हुआ। ऐसा नहीं है कि पेनल्टी एक बार देरी करने पर लगा। पारी में 3 बार अमेरिका ने नया ओवर शुरू करने के लिए 60 सेकंड से ज्यादा का समय लिया। इसके कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए नियमों के अनुसार पेनल्टी लगा दी गई।
बता दें कि आईसीसी ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल की गति को बढ़ाने के लिए स्टॉप-क्लॉक नियम लागू किया। अमेरिका इस नियम के तहत दंडित होने वाली पहली टीम बन गई। नियम के अनुसार पेनल्टी तब लगाई जाती है जब फील्डिंग करने वाली टीम पारी में तीसरी बार पिछले ओवर के समाप्त होने के एक मिनट के भीतर अगला ओवर शुरू करने में विफल रहती है। चोटिल मोनांक पटेल की जगह स्टैंड इन कैप्टन आरोन जोंस को अंपायर्स को यह समझाते हुए देखा गया कि आखिरी भारत को पेनल्टी के 5 रन क्यों मिले।
भारत सुपर-8 में पहुंचा
भारत ने यूएसए को सात विकेट और 10 गेंद शेष रहते हरा दिया। यूएसए को सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने के लिए आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतिम मैच में जीतना होगा। हारने पर टीम के आगे बढ़ने की संभावना नेट रन रेट पर निर्भर हो सकती है। भारत ने तीन मैचों में तीन जीत के साथ सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है।