नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच गुआयना में खेला गया। वेस्टइंडीज ने भारत को दो विकेट से मात देकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। लगातार दूसरी हार से भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजों की क्लास लगा दी । उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।पांड्या ने कहा, “तिलक वर्मा हमें नंबर चार पर एक बाएं हाथ का विकल्प और दाएं-बाएं हाथ का संयोजन दे रहे हैं। हमारे युवा आत्मविश्वास और निडरता के साथ आ रहे हैं।”
तिलक वर्मा ने दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 51 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका।पांच मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में वेस्टइंडीज ने चार रन से मात दी थी। दूसरे मैच में दो विकेट से करारी शिकस्त दी है। 7 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत तो लगातार दो टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर दूसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. तिलक वर्मा की फिफ्टी के दम पर 7 विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के 67 रन की बदौलत 19वें ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.