27.1 C
New Delhi
Friday, May 9, 2025

Ind vs WI 1st Test: पृथ्वी शॉ का ऐतिहासिक शतक, भारत -364/4

राजकोट। वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में शुरू हुए टेस्ट के पहले दिन, भारतीय टीम से जैसे उम्मीद थी वैसा ही प्रदर्शन देखने को मिला। डेब्यू करने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ ने पहले ही मैच में सेंचुरी जड़ दी। इसके अलावा पुजारा और रहाणे ने भी दमदार बैटिंग का परिचय दिया और विराट कोहली ने शानदार फिफ्टी मारी।राजकोट में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहला (72) और ऋषभ पंत (17) क्रीज पर जमे हुए हैं। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 364 रन बनाए। इसी के साथ पहले दिन का खेल खत्म हो गया। विराट कोहली ने अपना 20वां अर्धशतक लगाया और 72 बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ विकेटकीपर ऋषभ पंत (17*) भी क्रीज पर मौजूद हैं। विराट कोहली के साथ उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 60 रनों से ज्यादा की साझेदारी की, लेकिन फिफ्टी मारने से चूक गए। वो चेज की गेंद पर 41 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इससे पहले डेब्यू मैच में ओपनिंग करने आए 18 साल के पृथ्वी शॉ ने एतिहासिक शतक जड़ा।वहीं अपने घरेलू मैदान में खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। हालांकि पुजारा 86 रन के स्कोर पर आउट हो गए और शतक मारने से चूक गए। पुजारा के बाद पृथ्वी शॉ ने भी विकेट गंवा दिया। वेस्टइंडीज के लिए इस पारी में शेनन गेब्रिएल, शेरमान लेविस, रॉस चेस और देवेंद्र बीशू ने एक-एक विकेट लिए हैं।

भारतीय टीम  बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत से ही लगभग 5 की रन रेट से बैटिंग की। इसका नतीजा यह हुआ कि पहले दिन का खेल खत्म होने पर स्कोरबोर्ड पर इंडिया ने 4 विकेट खोकर 364 रन बटोर लिए। कैरेबियाई टीम के खिलाफ पहले दिन बनाया गया यह भारत का सबसे अच्छा स्कोर है। भारतीय बल्लेबाजों ने 14 साल पहले, टेस्ट मैच के पहले दिन, 360 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया था। 2006 में वेस्टइंडीज के सेंट लुसियो में खेलते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 361 रन (361/4) बनाए थे। इस मैच में भारत ने पहली पारी 588 रन पर घोषित की थी। उससे पहले 2011 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दिन 346 रन बनाए थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles