नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त मेलबर्न में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में अब तक तो मुकाबला बराबरी का चल रहा है। हालांकि अभी केवल दो ही दिन हुए हैं और देखना होगा कि आगे के दिनों में कौन भारी पड़ता है। इस बीच मजे की बात ये है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर मेलबर्न में नया रिकॉर्ड बना दिया है। करीब 21 साल बाद इतिहास दोहराया गया है। जो एक तरह से देखें तो दोनों टीमों के लिए बहुत ही खास है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 474 रन
मेलबर्न में टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले पूरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करती रही और पहले दिन 311 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। पहले दिन जब ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिर गए थे, तब इस बात का अंदाजा नहीं था कि दूसरे दिन टीम इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर देगी। दूसरे दिन जहां पैट कमिंस ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था। साथ ही स्टीव स्मिथ ने भी अपना शतक पूरा किया। यही कारण रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 474 रन बना दिए।
21 साल बाद मेलबर्न टेस्ट में पहले दोनों दिन बने 300 से ज्यादा रन
इसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी। भारतीय टीम का दिन एक तरह से मिलाजुला रहा। कभी टीम फ्रंटफुट पर नजर आई और कभी बैकफुट पर भी दिखी। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 164 रन बना लिए हैं और 6 विकेट गवां दिए हैं। कुल मिलाकर देखे तो पहले दोनों दिन 300 से ज्यादा का स्कोर बना है। मेलबर्न में ये कारनामा करीब 21 साल बाद हुआ है। इससे पहले जब साल 2003.04 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ था, तब भी पहले दो दिन 300 से ज्यादा रन बने थे। यानी करीब 21 साल बाद इतिहास दोहराया गया है। इससे भी अगर पहले की बात की जाए तो साल 1924.25 में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच में मेलबर्न में पहले दो दिन 300 प्लस का स्कोर बना था। पहली बार ऐसा साल 1910.11 में हुआ था। तब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया था।
आखिरी आधे घंटे में टीम इंडिया को लगे झटके
बात अगर दो दिन के खेल की करें तो दूसरे दिन का खेल जब खत्म होने को था, उस वक्त करीब आधे घंटे पहले भारत ने अचानक से तीन विकेट गवां दिए। जमे जमाए बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली तो आउट हुए ही, साथ ही नाइटवॉचमैन के तौर पर उतरे आकाश दीप भी पवेलियन लौट गए। इससे टीम इंडिया कहीं ना कहीं बैकफुट पर आ गई है। हालांकि अभी भी भारत के पास कई धाकड़ बल्लेबाज हैं और उम्मीद की जानी चाहिए कि तीसरे दिन भारतीय टीम वापसी करेगी।