दुबई,बेहतरीन फार्म में चल रहे दीपक मलिक और वेंकटेंश के अर्धशतकों की मदद से मौजूदा चैंपियन भारत ने ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में शुक्रवार को दुबई में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। इस जीत के बाद भारत पॉइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंच गया।भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया, जिसने निर्धारित 40 ओवरों में आठ विकेट पर 282 रन बनाये। भारत ने 34.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस तरह ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा।भारत की जीत के नायक फिर से दीपक मलिक रहे जिन्होंने 79 रन बनाये जबकि वेंकटेश ने 64 रन की पारी खेली। आईसीसी सीईओ डेविड रिचर्डसन भी यह मैच देखने के लिये पहुंचे थे।