12.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराया

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रनों से हरा दिया। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींसपार्क ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 279 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 42 ओवर में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच में बारिश ने दो बार खलल डाला। विंडीज की पारी के दौरान बारिश ने जब दूसरी बार बाधा पहुंचाई, तो अंपायरों ने डकवर्थ लुईस नियम लगाकर संशोधित लक्ष्य 46 ओवर में 270 रन कर दिया, जिसेे जवाब में विंडीज टीम 59 रन बाकी रहते सिमट गई।
भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली (मैन ऑफ द मैच) ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 125 गेंद में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 120 रनों का योगदान दिया। कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 68 गेंदों में 71 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौका और एक छक्का निकला। रोहित शर्मा ने 18 (34 गेंद) और ऋषभ पंत ने 20 (35 गेंद) रन बनाए। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की बात करें, तो इविन लुईस ने 80 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए, जबकि निकोलस पूरन ने 52 गेंद में 42 रनों की पारी खेली। क्रिस गेल कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने।
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी भारत की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने 8 ओवर में 31 रन देकर वेस्टइंडीज के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। मोहम्मद शमी (8 ओवर में 39 रन) और कुलदीप यादव (10 ओवर में 59 रन) ने दो-दो, जबकि खलील अहमद (7 ओवर में 32 रन) और रवींद्र जडेजा (4 ओवर में 15 रन) ने एक-एक विकेट झटके। वहीं वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें, तो कार्लोस ब्रेथवेट ने 10 ओवर में 53 रन देकर 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। जेसन होल्डर (9 ओवर में 53 रन), रोस्टर चेज (10 ओवर में 37 रन) और शेल्डन कॉटरेल (10 ओवर में 49 रन) ने एक-एक विकेट हासिल किए।
कोहली के शतक से भारत ने विंडीज को दिया 280 रनों का लक्ष्य
दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली (120) के करियर के 42वें शतक की मदद से भारत ने रविवार को यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 280 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 279 रन का मजबूत स्कोर बनाया। पारी की शुरुआत करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब खराब रही और शिखर धवन (2) पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर चलते बने। इसके बाद कोहली ने रोहित शर्मा (18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी कर भारत को संकट से बाहर निकाला।
रोहित के आउट होने के बाद ऋषभ पंत (20) भी टीम के कुल 101 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। यहां से कोहली और श्रेयस अय्यर (71) ने चौथे विकेट के लिए 125 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। कोहली टीम के 226 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 125 गेंदों की शतकीय पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ यह आठवां शतक है। इसके अलावा बतौर कप्तान उनका यह 20वां शतक है।
कोहली के आउट होने के बाद बारिश के कारण खेल को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो फिर अय्यर कप्तान जेसन होल्डर का शिकार बन बैठे। उन्होंने 68 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया तथा अपने करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। केदार जाधव ने 14 गेदों पर दो चौकों की मदद से 16 और रवींद्र जडेजा ने 16 गेंदों पर चौके के सहारे नाबाद 16 रनों का योगदान दिया। भुवनेश्वर कुमार ने एक और मोहम्मद शमी ने नाबाद तीन रन बनाए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles