अहमादाबद | मेजबान भारत ने द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जा रहे कबड्डी विश्व कप में शनिवार को अर्जेंटीना को आसान मुकाबले में 54 अंकों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं। मेजबान टीम ने अर्जेंटीना को 74-20 से हराते हुए अपनी जीत की हैट्रिक लगाई।
भारत ने इस मैच में इस विश्व कप का दूसरा और अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। इससे पहले शुक्रवार को पोलैंड ने अमेरिका के खिलाफ 75 अंक बनाए थे। भारत ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 57 प्वॉइंट्स अर्जित किए थे। मैच की पहली रेड मारने आए अर्जेंटीना के कप्तान को भारतीय खिलाड़ियों ने बाहर कर मैच का पहला अंक हासिल किया। स्कोर 0-3 से पीछे होने के बाद नाहुल विलामयोर ने अर्जेंटीना को पहला अंक दिलवाया। भारत ने चौथे मिनट में ही अर्जेटीना को ऑल आउट कर 7-3 की बढ़त ले ली। 12-3 से पिछड़ने के बाद अर्जेंटीना ने दो अंक हासिल कर स्कोर 5-12 कर दिया।
भारत ने बढ़त कायम रखते हुए पहले हाफ की समाप्ति तक 36-13 पर स्कोर को पहुंचा दिया था। भारत ने दूसरे हाफ में लगातार नौ अंक हासिल किए, जिसमें उसने एक बार अर्जेंटीना को ऑल आउट भी किया। 11वें मिनट में भारत के राहुल को ग्रीन कार्ड भी मिला। इसके बाद राहुल ने मेहमानों को ऑल आउट कर भारत को 57-15 की बढ़त दिला दी थी।