नई दिल्ली, भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला गुयाना में खेला जा रहा है। कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। हालांकि, ग्राउंड स्टाफ की बचकानी हरकत की वजह से तीसरा टी-20 मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हो सका।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा तीसरा टी-20 मुकाबला पांच मिनट की देरी से शुरू हुआ। दरअसल, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हो रहे इस मैच में ग्राउंड स्टाफ 30 यार्ड के लिए तैयार की जाने वाली लाइन को बनाना ही भूल गए, जिसके चलते खिलाड़ियों को मैदान से वापस लौटना पड़ा। इंटरनेशनल मैच में इस तरह की बचकानी हरकत को फैन्स सोशल मीडया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं
पहले दोनों टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे ईशान किशन को तीसरे टी-20 में प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ईशान की जगह पर यशस्वी जायसवाल भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना डेब्यू कर रहे हैं। टेस्ट सीरीज में बल्ले से धमाल मचाने वाले यशस्वी को टी-20 फॉर्मेट भी बेहद रास आता है। आईपीएल 2023 में यशस्वी ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई थी और एक शतक भी ठोका था।