बिशकेक (किर्गिस्तान) | भारत ने पांचवीं एशियन स्नूकर टीम चैंपियनशिप जीत ली है। पंकज आडवाणी की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 (87-05, 133-0, 70-55) से हराया। पंकज ने पहले मुकाबले में मोहम्मद बिलाल के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि पहला अंक बिलाल ने बनाया। इसके बाद पंकज ने गजब का खेल दिखा 83 अंक का ब्रेक लगा बेस्ट ऑफ फाइव फाइनल की पहली बाजी जीत ली। इसके बाद भारत को लक्ष्मण रावत ने भी निराश नहीं किया। लक्ष्मण ने बाबर मसीह को एक भी अंक नहीं बनाने दिया और खुद 73 अंक का ब्रेक लगाकर जीत हासिल की।
पंकज व लक्ष्मण की जोड़ी को अंतिम डबल्स मुकाबले में भी फॉर्म कायम रखनी थी और उन्होंने ऐसा ही किया। इसके साथ ही भारत ने खिताबी मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट में आडवाणी टीम स्पर्धा में एक भी व्यक्तिगत मैच ना हारने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे। आडवाणी का इस सीजन में ये दूसरा एशियाई खिताब है और ओवरऑल आठवां। एशियाई सर्किट पर आडवाणी 6 बिलियर्ड्स, एक 6-रेड और एक टीम स्नूकर खिताब जीत चुके हैं। वहीं रावत का ये पहला खिताब है। भारत ने सेमीफाइनल में थाईलैंड को 3-0 और क्वार्टर फाइनल में ईरान ए को 3-1 से हराया था।