नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय में घरेलू टूर्नामेंट्स की अहमियत बहुत ज्यादा बढ़ी है। बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया कि टीम इंडिया के लिए खेलने वाले क्रिकेटर्स को भी ब्रेक के समय घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। दलीप ट्रॉफी और फिर रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के सितारे नजर आए। वहीं अब खबर है कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी छह साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे।
6 साल बाद होगी हार्दिक की वापसी
टाइम्स ऑफ इंडिया हार्दिक पंड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे और अब भारत लौट चुके हैं। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का हिस्सा नहीं है और इसी कारण घरेलू क्रिकेट में नजर आएंगे। हार्दिक छह साल बाद घरेलू क्रिकेट खेंलेगे। इससे पहले उन्होंने 2018 में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था।
2016 में खेला था पिछला टी20 मैच
हार्दिक ने अपना पिछला मैच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 8 साल पहले खेला था। वह 2016 में इस टूर्नामेंट में नजर आए लेकिन फिर टीम इंडिया के लिए लगातार खेलने के कारण वापसी नहीं कर पाए। वह अपने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की कप्तानी में खेलेंगे जो कि इस समय शानदार फॉर्म में हैं।
कई और बड़े नाम भी शामिल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मौजूदा सीजन 23 नवंबर से शुरू हो रहा है। हार्दिक के अलावा भी बड़े नाम इस टूर्नामेंट में शामिल हो रहे हैं। मुंबई ने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर मुंबई को जगह दी है। वहीं फिटनेस साबित करने के इरादे से मोहम्मद शमी भी यह टूर्नामेंट खेलेंगे और बंगाल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में बड़ौदा ने शानदार प्रदर्शन किया था और वह फाइनल में पहुंची थी। हालांकि खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी। इस सीजन में बड़ौदा का पहला मुकाबला गुजरात से इंदौर में खेला जाएगा। फिर टीम उत्तराखंड, तमिलनाडु, त्रिपुरा, सौराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम का सामना करेगी।